अमित शाह को हमें शिवाजी महाराज के बारे में नहीं बताना चाहिए, उद्धव ठाकरे की दो टूक- मरते दम तक हिंदुत्व को नहीं छोड़ूंगा

Uddhav Thackeray
ANI
अभिनय आकाश । Apr 16 2025 6:43PM

उद्धव ठाकरे ने कहा कि चार दिन पहले अमित शाह रायगढ़ आए थे और एक बार उनका जिक्र करते हुए कहा था, शिवाजी महाराज को महाराष्ट्र तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए। लेकिन जब शिवाजी महाराज ने सूरत को लूटा तो इसकी खबर लंदन गजट में छपी। इसलिए अमित शाह को हमें शिवाजी के बारे में नहीं बताना चाहिए।

शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने नासिक में एक पार्टी कार्यक्रम में कहा कि मुंबई को लूटा जा रहा है, सब कुछ गुजरात ले जाया जा रहा है। उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि राज्यपाल का निवास कहीं और स्थानांतरित किया जाए, मुंबई स्थित राजभवन को शिवाजी महाराज के स्मारक में तब्दील किया जाए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने भाजपा से रास्ता अलग किया है, मरते दम तक हिंदुत्व को नहीं छोड़ूंगा। उद्धव ठाकरे ने शिवसेना (यूबीटी) के कार्यक्रम में कहा कि मैं भाजपा द्वारा हिंदुत्व के स्वरूप में की जा रही छेड़छाड़ को स्वीकार नहीं करूंगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के बिना भाजपा अयोध्या में राम मंदिर बनाने की स्थिति में नहीं पहुंच पाती। 

इसे भी पढ़ें: लाडकी बहिण योजना के लाभुकों की छटनी, 7 लाख से अधिक महिलाओं को नहीं मिलेगी पूरी राशि, जानें कारण

उद्धव ठाकरे ने कहा कि चार दिन पहले अमित शाह रायगढ़ आए थे और एक बार उनका जिक्र करते हुए कहा था, शिवाजी महाराज को महाराष्ट्र तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए। लेकिन जब शिवाजी महाराज ने सूरत को लूटा तो इसकी खबर लंदन गजट में छपी। इसलिए अमित शाह को हमें शिवाजी के बारे में नहीं बताना चाहिए। उद्धव ठाकरे ने भाजपा को चुनौती दी कि यदि वे शिवाजी महाराज के बारे में इतना ही सोचते हैं तो वे शिव जयंती पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करें। शिवाजी महाराज के प्रति भाजपा के रुख को पाखंडपूर्ण बताते हुए उद्धव ठाकरे ने पूछा कि अरब सागर में शिव स्मारक कब बनाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: अब चलती ट्रेन में यात्रियों को मिलेगी ATM की सुविधा, रेलवे ने शुरू किए प्रयोग, इस रूट पर हुआ सफल टेस्टिंग

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आए और समुद्र में भूमि पूजन समारोह किया। चूंकि उस समय देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे, इसलिए हमने भी सोचा कि वहां एक स्मारक होगा। शिवाजी महाराज से महान कोई नहीं हो सकता। उदयनराजे ने कहा कि राज्यपाल भवन में शिवाजी महाराज का स्मारक बनाया जाना चाहिए। शिवाजी महाराज के लिए एक भव्य स्मारक बनाएं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़