जम्मू-कश्मीर के डोडा और उधमपुर में आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य अभियान में पुलिस ने उधमपुर में कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत आतंकवादियों के एक कट्टर सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

जम्मू-कश्मीर के डोडा और उधमपुर जिलों में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की कथित साजिश रच रहे दो आतंकवादियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक पुलिस की एक टीम ने विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर डोडा जिले के भद्रवाह क्षेत्र के दांडी इलाके से फिरदौस अहमद वानी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो आतंकवादियों का एक कट्टर सहयोगी है।

आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कथित तौर पर सीमा पार आतंकी आकाओं के संपर्क में था। अधिकारियों ने बताया कि वह डोडा में राष्ट्र विरोधी तत्वों के लिए पैर जमाकर आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध और उसके आवास की गहन तलाशी में आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज बरामद हुए, जिन्हें आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से सक्रिय आतंकवादियों और उनके आकाओं के साथ मिलकर डोडा और उसके आसपास विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य अभियान में पुलिस ने उधमपुर में कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत आतंकवादियों के एक कट्टर सहयोगी को गिरफ्तार किया है। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले में तलाशी अभियान के दौरान दो आईईडी एवं अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़