जम्मू के रियासी में तीन संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, नकदी जब्त

indian army
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारियों के मुताबिक यह गिरफ्तारी तब हुई जब सेना और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने एक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक एसयूवी को रोका जो माहौर शहर की ओर जा रहा था।

जम्मू के रियासी जिले में सुरक्षा बलों ने एक अभियान के दौरान तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी बरामद की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक यह गिरफ्तारी तब हुई जब सेना और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने एक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक एसयूवी को रोका जो माहौर शहर की ओर जा रहा था।

सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने कार सवार तीन लोगों को पकड़ लिया और उनके पास मिली नकदी जब्त कर ली। अधिकारियों ने कहा कि ऐसा संदेह है कि इस पैसे का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़