पटना में ऑटोरिक्शा-ट्रक की टक्कर में तीन बच्चों की मौत, आठ अन्य घायल
हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटोरिक्शा के चालक समेत आठ अन्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
बिहार की राजधानी पटना के बाहरी इलाके बिहटा क्षेत्र में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक और एक ऑटोरिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सड़क दुर्घटना में तीन बच्चों की मौत पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बिहटा में हुए सड़क हादसे में तीन बच्चों की मौत और कई अन्य लोगों के घायल होने पर गहरा दुख जताया है और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि घायलों को बेहतर इलाज मिले। बिहटा थाना प्रभारी (एसएचओ) राज कुमार पांडे ने कहा, शुक्रवार अपराह्न करीब दो बजे बिहटा के विशुनपुरा इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक और एक ऑटोरिक्शा की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटोरिक्शा के चालक समेत आठ अन्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी ने कहा, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है...और घायलों का नजदीकी सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
अन्य न्यूज़