CM केजरीवाल के रोड शो में चोरों ने दिखाई हाथ की सफाई, विधायक समेत 20 AAP नेताओं के फोन चोरी

Kejriwal
ANI
अभिनय आकाश । Dec 1 2022 12:15PM

आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी, आप नेता गुड्डी देवी और विधायक सोमनाथ भारती के सचिव ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। 250 वार्डों वाली एमसीडी में चार दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी।

उत्तरी दिल्ली के मलका गंज इलाके में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो के दौरान विधायक सहित आम आदमी पार्टी (आप) के कम से कम 20 नेताओं के मोबाइल फोन चोरी हो गए। घटना उस समय हुई जब सीएम केजरीवाल एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। डीसीपी नॉर्थ सागर कलसी के मुताबिक, मलकागंज इलाके में आप की रैली के दौरान चोरों ने मोबाइल फोन चुरा लिए। 

इसे भी पढ़ें: एक और साइबर अटैक, जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हुआ हैक

आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी, आप नेता गुड्डी देवी और विधायक सोमनाथ भारती के सचिव ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। 250 वार्डों वाली एमसीडी में चार दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी।

इसे भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट शुरू, सामने आएगा हत्या का सच

रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप लोगों ने हमारे स्कूल, अस्पतालों को ठीक करने का मौका दिया। हमने सब कर के दिखाया। मोहल्ला क्लिनिक भी बनाए। फ्री बिजली दी, लेकिन सफाई मेरे हाथ में नहीं है। उन्होंने कहा नगर निगम में अगर वो आ जाते हैं तो इसे भ्रष्टाचार मुक्त कर दिया जाएगा। सीएम केजरीवाल ने कहा, काम करने वालों को वोट दें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़