मेरे कार्यकाल के दौरान मुझ पर कई निजी हमले हुए: उपराज्यपाल सक्सेना

Lieutenant Governor
ANI

‘‘याद रखें, समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाले निर्णय लेना आसान नहीं होता। आपको यथास्थिति बनाए रखने में निहित स्वार्थ वाले लोगों से अनुचित आलोचना और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।”

 दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान कई तरह के आरोपों और निजी हमलों का सामना करना पड़ा है, लेकिन इन चुनौतियों ने उन्हें कभी भी मजबूत फैसले लेने से नहीं रोका।

दिल्ली में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईयू) के रजत जयंती और स्थापना दिवस समापन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाधाओं के बावजूद शहर की बेहतरी के लिए काम करने की उनकी प्रतिबद्धता दृढ़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘याद रखें, समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाले निर्णय लेना आसान नहीं होता। आपको यथास्थिति बनाए रखने में निहित स्वार्थ वाले लोगों से अनुचित आलोचना और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।”

सक्सेना ने छात्रों से कहा, एक कहावत है: ‘बड़े फैसले लेते समय डर लगना स्वाभाविक है, लेकिन डर के कारण काम न करना गलत कदम है।’’ उपराज्यपाल ने दावा किया कि पिछले ढाई साल में, ‘‘मुझे वह काम करने से रोकने के कई प्रयास हुए हैं, जिसे मैं अच्छा मानता हूं।’’

उन्होंने कहा, मुझ पर कई तरह के आरोप और व्यक्तिगत हमले किए गए। लेकिन दिल्ली और इसके निवासियों की बेहतरी के लिए काम करने की मेरी प्रतिबद्धता मजबूत रही। यही कारण है कि मैं कभी रुका नहीं और अपने लक्ष्य की दिशा में काम करता रहा हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़