ऐसे हादसे होते रहते हैं...कोर्ट में रोने का नाटक कर हंसने लगा राजकोट गेम जोन का मालिक

Rajkot
Creative Common
अभिनय आकाश । May 28 2024 12:33PM

तुषार गोकानी ने संवाददाताओं से कहा कि युवराजसिंह सोलंकी ने अदालत के सामने यह व्यक्त करने के लिए एक कृत्य करने की कोशिश की कि जो कुछ भी हुआ उसके लिए वह पश्चाताप से भरे हुए थे। तुषार गोकानी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जब वह अदालत में दाखिल हुआ, तो उसने यह दिखाने की कोशिश की कि उसे घटना पर पछतावा है और सभी को लगा कि वह रो रहा है।

राजकोट टीआरपी गेम जोन अग्निकांड के मुख्य आरोपी धवल ठक्कर को बनासकांठा क्राइम ब्रांच पुलिस और राजकोट पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। मामले में गिरफ्तार किया जाने वाला चौथा आरोपी धवल ठक्कर राजस्थान के आबू रोड का रहने वाला है और गेम जोन में आग लगने के बाद भाग गया था, जिसमें चार बच्चों सहित 28 लोगों की जान चली गई थी। इससे पहले, राजकोट गेम जोन में आग लगने के मामले में तीन लोगों युवराजसिंह सोलंकी, नितिन जैन और राहुल राठौड़ को गिरफ्तार किया गया था। विशेष लोक अभियोजक तुषार गोकानी ने कहा कि अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट बीपी ठाकर की अदालत ने तीनों आरोपियों को दो सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

इसे भी पढ़ें: Rajkot की घटना के बाद नोएडा के गेमिंग जोन की सुरक्षा जांच शुरू

तुषार गोकानी ने संवाददाताओं से कहा कि युवराजसिंह सोलंकी ने अदालत के सामने यह व्यक्त करने के लिए एक कृत्य करने की कोशिश की कि जो कुछ भी हुआ उसके लिए वह पश्चाताप से भरे हुए थे। तुषार गोकानी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जब वह अदालत में दाखिल हुआ, तो उसने यह दिखाने की कोशिश की कि उसे घटना पर पछतावा है और सभी को लगा कि वह रो रहा है। पांच मिनट के बाद, वह हंस रहे थे और अदालत से बहस कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: उपहार से मुंडका तक, राजकोट गेमिंग जोन से बेबी केयर हॉस्पिटल तक, नाम कई सबक नहीं, बार-बार हो रही आग की त्रासदियों पर सुलगते सवाल

गोकानी ने यह भी कहा कि आरोपियों को अदालत में लाया गया और 14 दिनों की अतिरिक्त पुलिस हिरासत की मांग की गई। एफआईआर में नामित छह आरोपियों में से अब तक चार को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़