सुरेश कश्यप ने दिल्ली में लड़ी हाटी समुदाय की लडाई

Suresh Kashyap

उन्होंने बताया कि ट्रांसगिरि क्षेत्र की हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित की मांग लम्बे समय से चली आ रही हैं । जिला सिरमौर का ट्रांसगिरि एरिया जोकि उत्तराखंड के जौनसार बाबर के साथ लगता क्षेत्र है , इसमें जिला सिरमौर के चार ब्लॉकों की लगभग 144 पंचायते आती है तथा लगभग 02.75 लाख की जनसंख्या हाटी समुदाय की हैं ।

शिमला ।  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने दिल्ली में भारत के महापंजीयक (आर.जी.आई) विवेक जोशी से मुलाकात की और ज़िला सिरमौर में गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को ट्राइबल स्टेटस देने की मांग उठाई। 

भाजपा प्रदेश सुरेश कश्यप जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से भी 9 दिसंबर 2021 को मिले थे और मांग पत्र भी दिया था। 

उन्होंने बताया कि ट्रांसगिरि क्षेत्र की हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित की मांग लम्बे समय से चली आ रही हैं । जिला सिरमौर का ट्रांसगिरि एरिया जोकि उत्तराखंड के जौनसार बाबर के साथ लगता क्षेत्र है , इसमें जिला सिरमौर के चार ब्लॉकों की लगभग 144 पंचायते आती है तथा लगभग 02.75 लाख की जनसंख्या हाटी समुदाय की हैं । 1967 में जौनसार बाबर क्षेत्र के लोगो को जनजातिय घोषित कर दिया गया था । परन्तु हिमाचल के गिरिपार क्षेत्र के हांटी समुदाय को जनजातीय घोषित नहीं किया गया । जबकि जिला सिरमौर गिरिपार का क्षेत्र व उत्तराखंड का जौनसार बाबर का क्षेत्र रियासत काल में जिला सिरमौर रियासत का ही हिस्सा था ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़