जनता दल यूनाइटेड के मंत्री का बयान, बिहार में समान नागरिक संहिता की कोई आवश्यकता नहीं है

Bihar
प्रतिरूप फोटो
ani

जनता दल (यूनाइटेड) के मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को अपने सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी के रुख से इतर कहा कि बिहार में समान नागरिक संहिता की कोई ‘‘आवश्यकता नहीं’’ है।

पटना। जनता दल (यूनाइटेड) के मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को अपने सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी के रुख से इतर कहा कि बिहार में समान नागरिक संहिता की कोई ‘‘आवश्यकता नहीं’’ है। चौधरी ने पत्रकारों के उन सवालों के जवाब में यह बात कही कि भाजपा शासित कई राज्य नागरिक संहिता के अपने संस्करण लेकर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: राज ठाकरे की रैली से पहले शिवसेना ने कहा, वह आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब दे सकती है

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारे नेता नीतीश कुमार ने हमेशा कहा है कि समाज में शांति, परस्पर सम्मान और सौहार्द्र होना चाहिए। हम यह सुनिश्चित करने में कामयाब रहे हैं। अत: यहां समान नागरिक संहिता लाने की कोई आवश्यकता नहीं लगती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़