Delhi में घर में आग लगने से छह लोगों की झुलसकर मौत, पुलिस वजह पता लगाने में जुटी

fire
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने कहा कि आग पर एक में काबू पा लिया गया है। पुलिस के स्थानीय अधिकारी ने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर आग लगी और उसके ऊपर तीन अन्य मंजिल इसके धुयें की चपेट में आ गये

 उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में बृहस्पतिवार की शाम एक घर में आग लगने से कम से कम छह लोगों की झुलसकर मौत हो गई। दमकल अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर यह आग लगी। अधिकारियों ने बताया कि रात आठ बजे पीतमपुरा से आग लगने की सूचना मिली और दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना में सात लोगों को स्थानीय पुलिस की मदद बचाया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया जिनमें चार महिलायें शामिल हैं।

अधिकारी ने कहा कि आग पर एक में काबू पा लिया गया है। पुलिस के स्थानीय अधिकारी ने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर आग लगी और उसके ऊपर तीन अन्य मंजिल इसके धुयें की चपेट में आ गये। प्रारंभिक जांच के अनुसार हादसे में मरने वाले लोग दो परिवारों के हैं और उनकी उम्र 25 से 60 साल के बीच है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़