सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद, 20 मई को होगा शपथ ग्रहण

Kharge meets Siddaramaiah and DK Shivakumar
ANI
अंकित सिंह । May 18 2023 12:09PM

कांग्रेस की ओर से दोनों को कर्नाटक का स्तंभ बताया गया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने साफ तौर पर कहा कि पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के तहत के निर्णय लिए जाते हैं।

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस में माथापच्ची अब खत्म हो गया है। कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया है कि कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया होंगे। इसके साथ में डीके शिवकुमार को वहां का उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। डीके शिवकुमार राज्य के इकलौते उपमुख्यमंत्री होंगे।साथ ही साथ शिवकुमार प्रदेश कांग्रेस के अद्यक्ष बने रहेंगे। दरअसल, पिछले चार-पांच दिनों में कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर जबरदस्त मंथन चल रही थी। एक ओर डीके शिवकुमार थे तो दूसरी और सिद्धारमैया थे। दोनों अपने-अपने दावे मजबूती के साथ रख रहे थे। लेकिन आलाकमान ने आखिरकार सिद्धारमैया के नाम पर सहमति जताई है।

इसके साथ ही डीके शिवकुमार को भी कई बड़े महत्वपूर्ण पद दिए जाएंगे। दी गई जानकारी के मुताबिक 20 मई को शपथ ग्रहण होगा। कांग्रेस की ओर से दोनों को कर्नाटक का स्तंभ बताया गया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने साफ तौर पर कहा कि पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के तहत के निर्णय लिए जाते हैं। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सिद्धारमैया योग्य प्रशासक हैं तो वहीं डीके शिवकुमार ने अच्छी क्षमता का परिचय दिया और उसका फल हमें चुनाव में मिला। यह दोनों कर्नाटक के करिश्माई नेता हैं और हमें इन दोनों पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि हम सहमति में यकीन रखते हैं और बातचीत के जरिए हम मुख्यमंत्री पद को लेकर लगातार सहमति बनाने की कोशिश कर रहे थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़