Adani के बचाव पर शरद पवार की सफाई, ज्यादातर लोग सत्ताधारी पर्टी के हों तो सच्चाई...

Sharad Pawar
ANI
अभिनय आकाश । Apr 8 2023 11:51AM

अडानी मुद्दे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि एक जमाना ऐसा था जब सत्ताधारी पार्टी की आलोचना करनी होती थी तो हम टाटा-बिड़ला का नाम लेते थे। टाटा का देश में योगदान है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट और संयुक्त संसदीय समिति की जांच की मांग को खारिज करते हुए एनसीपी प्रमुख ने शनिवार को कहा कि यह सच है कि एनसीपी उन विपक्षी दलों में से एक है जो संसद में अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग में शामिल हो गए हैं। एक जेपीसी में सत्ता पक्ष से 15 लोग और विपक्ष से 5-6 लोग ही होंगे। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग करते हुए पवार ने कहा, "अगर बहुमत सत्ताधारी दल का है, तो यह निश्चित नहीं है कि देश के सामने कितनी सच्चाई आएगी।

इसे भी पढ़ें: CM बनने के बाद पहली बार अयोध्या जा रहे एकनाथ शिंदे, 10,000 शिव सैनिकों के साथ करेंगे रामलला का दर्शन

अडानी मुद्दे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि एक जमाना ऐसा था जब सत्ताधारी पार्टी की आलोचना करनी होती थी तो हम टाटा-बिड़ला का नाम लेते थे। टाटा का देश में योगदान है। आजकल अंबानी-अडानी का नाम लेते हैं, उनका देश में क्या योगदान है, इस बारे में सोचने की आवश्यकता है। जेपीसी की मांग हमारे सभी साथियों ने की, ये बात सच है मगर हमें लगता है कि जेपीसी में 21 में से 15 सदस्य सत्ताधारी पार्टी के होंगे। यहां ज्यादातर लोग सत्ताधारी पर्टी के हों वहां देश के सामने सच्चाई कहां तक आएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़