Kejriwal को लेकर क्या है मोदी का प्लान? Sanjay Singh के बेल में छिपा है राज! तिहाड़ से बाहर आने के बाद अब क्या होगा

Sanjay Singh
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Apr 3 2024 2:25PM

संजय सिंह केस पर सुनवाई कोर्ट में चल रही थी। उसी वक्त सुनीता केजरीवाल अपने घर पर बैठक बुलाती हैं। विधायकों और नेताओं पर सुनीता केजरीवाल से ज्यादा संजय सिंह की पकड़ है, इसे दिल्ली की राजनीति की थोड़ी-बहुत समझ रखने वाला भी जानता है।

साल 2011-12 का दौर, इस देश में करप्शन के खिलाफ जितनी बड़ी तादाद में युवा तबका सड़कों पर निकल आया था। उससे रामलीला मैदान पट गया था। जंतर मंतर पर जब आंदोलन की की जरा सी धड़कन होती तो लोगों के हुजूम से पूरा जंतर मंतर भर जाता था। यहां तक की तिहाड़ जेल में जब अरविंद केजरीवाल को बंद किया गया तो उस जेल के बाहर बड़ी तादाद में युवाओं और आम लोगों की भीड़ नजर आई। करप्शन को लेकर नारे जुबान से लग रहे थे। माना जाने लगा कि देश में राजनीतिक परिवर्तन की हवा बह निकली है। लेकिन 2024 के दौर में वही अरविंद केजरीवाल करप्शन के केस में जेल में हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को 181 दिनों के बाद शराब घोटाले के मामले में जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को जमानत मिलते ही आम आदमी पार्टी के भीतर वैसा उत्साह नजर नहीं आ रहा है। भले ही आतिशी से लेकर सुनीता केजरीवाल तक को लगने लगा है कि अब शराब घोटाले में फंसे आम आदमी पार्टी के बाकी नेता जेल से जल्द ही बाहर आ जाएंगे। लेकिन क्या ऐसा हो पाएगा और अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की राह भी अब आसान हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: मोदी जेल में डाल रहे तो क्या संजय सिंह को निकलवा दिया? स्वाति मालीवाल, राघव चड्ढा फ्रंट फुट पर आए, AAP की आतंरिक राजनीति हो सकती है तेज

दूसरे मामलों में जमानत देने की प्रक्रिया अलग होगी

 संजय सिंह ने जमानत की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी। उसके बाद से जमानत पर जब सुनवाई हुई। ईडी ने रिस्पॉस नहीं किया। वहीं संजय सिंह को जमानत के बाद उनके घर की तस्वीरें सामने आई। संजय सिंह के घर वाले, उनकी पत्नी सभी जश्न मनाते दिखे। लेकिन आम नेताओं में वैसी खुशी की लहर देखने को नहीं मिली। वो भी ऐसे वक्त में जब पार्टी को ऐसे नेताओं की दरकार है जिनकी पकड़ संगठन स्तर पर बेहद मजबूत हो। लेकिन फिर भी जैसी शांति छाई है वो किसी बड़े तूफान का संकेत है। संजय सिंह की जमानत पर जब सुनवाई हो रही थी तो सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों ने बार-बार इस बात को दोहराया कि इनकी जमानत देने की प्रक्रिया अलग है। दूसरे मामलों में जमानत देने की प्रक्रिया अलग होगी। इसका सीधा सा मतलब ऐसे समझ सकते हैं कि मनी लॉन्ड्रिंग और शराब घोटाले में अन्य आरोपियों यानी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को जमानत देने की नजीर इसे नहीं माना जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: 2 करोड़ रुपए की रिश्वत, 181 दिन की जेल, संजय सिंह की जमानत से खुलेगा सिसोदिया-केजरीवाल की रिहाई का रास्ता

संजय सिंह विधायकों को करेंगे एकजुट 

 संजय सिंह केस पर सुनवाई कोर्ट में चल रही थी। उसी वक्त सुनीता केजरीवाल अपने घर पर बैठक बुलाती हैं। विधायकों और नेताओं पर सुनीता केजरीवाल से ज्यादा संजय सिंह की पकड़ है, इसे दिल्ली की राजनीति की थोड़ी-बहुत समझ रखने वाला भी जानता है। वर्तमान में जैसी स्थितियां बन रही है। उसमें अगर अरविंद केजरीवाल लंबे वक्त के लिए जेल में रहते हैं। मनीष सिसोदिया 14 महीने जेल में हैं। सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन तक रिजेक्ट कर दी गई है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल को तुरंत राहत मिलने की संभावना मुश्किल नजर आ रही है। ऐसी स्थिति में क्या होगा। विधायकों पर पकड़ रखने वाले नेता का नाम आगे बढ़ाया जा सकता है। 

गोपाल राय ने साध रखी है चुप्पी

अरविंद केजरीवाल के नजदीकी व्यक्तियों की सूची में गोपाल राय अभी शांत बैठे हुए हैं। उन्हें भी ऐसे सहयोगियों की जरूरत है जो आम आदमी पार्टी के आंदोलन के वक्त उनके साथ रहे। अरविंद केजरीवाल के करीबी भी और आप के विधायकों व संगठन पर पकड़ अच्छी हो। तभी वो अपने लिए सीएम पद की लॉबिंग कर सकते हैं। लेकिन उनको आतिशी, दिलीप पांडेय, सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती में से कोई नजर नहीं आ रहा है। विधायक अभी अलग अलग खेमे में बंटे नजर आ रहे हैं। संजय सिंह उन्हें एक कर सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़