कांग्रेस कम से कम चार राज्यों में जीतेगी विधानसभा चुनाव, इंडिया गुट में दरार की बात को सचिन पायलट ने किया खारिज

Sachin Pilo
Creative Common
अभिनय आकाश । Nov 15 2023 3:32PM

मध्य प्रदेश में प्रचार अभियान के दौरान हेलीकॉप्टर में एक साक्षात्कार में पायलट ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के सभी सदस्य 2024 में भाजपा को हराने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और कौन कौन सा पद लेगा, इसका फैसला बाद में किया जाएगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में कम से कम चार राज्यों में सरकार बनाएगी और यह स्पष्ट संकेत होगा कि 2024 के आम चुनावों के लिए हवा किस तरफ बह रही है। उन्होंने विधानसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर असहमति को लेकर इंडिया गुट में दरार की बात को भी खारिज कर दिया और कहा कि हालांकि इसे थोड़ा और अलग तरीके से संभाला जा सकता था। मध्य प्रदेश में प्रचार अभियान के दौरान हेलीकॉप्टर में  एक साक्षात्कार में पायलट ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के सभी सदस्य 2024 में भाजपा को हराने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और कौन कौन सा पद लेगा, इसका फैसला बाद में किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: CM gehlot से खींचतान पर बोले Sachin Pilot, जो कुछ कहा गया, उसे भूल जाना चाहिए

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में आगामी चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर पायलट ने कहा कि पार्टी कम से कम चार राज्यों में जीत हासिल करने और सरकार बनाने के लिए अच्छी स्थिति में है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं यह बात प्राप्त फीडबैक, हमारी बैठकों में मिली प्रतिक्रिया और लोगों द्वारा भाजपा में दिखाई गई आस्था की कमी के आधार पर कह रहा हूं। इसलिए, पांच में से कम से कम चार राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाएगी और यह स्पष्ट संकेत होगा कि हवा किस तरफ बह रही है। 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: Rajasthan में चुनाव बाद Sachin Pilot के सियासी करियर को मिलेगी नई उड़ान?

यह पूछे जाने पर कि 2024 के चुनावों के लिए भारतीय गुट भाजपा की "मोदी बनाम कौन" कथा का मुकाबला कैसे करेगा, पायलट ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने इसे बहुत स्पष्ट कर दिया है, हमारे लिए यह सत्ता की स्थिति लेने के बारे में नहीं है। भारत के सभी सदस्य यह समूह भाजपा को हराने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि हमारे देश को एक बेहतर विकल्प की जरूरत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़