भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वालों की सुविधा के लिए रूट प्लान जारी

Bhagwant Mann

16 मार्च को लुधियाना, फिरोजपुर, फाजिल्का, बठिंडा, मोगा, मुक्तसर और फरीदकोट जिलों के लोग लुधियाना से फगवाड़ा होते हुए बंगा होते हुए खटकर कलां या नकोदर से फगवाड़ा होते हुए बंगा से खटकर कलां आ सकते हैं ।

चंडीगढ़ ।  भगवंत मान  16 मार्च को शहीद ए आजम शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।    इसलिए शहीद भगत सिंह नगर पुलिस ने आम जनता और खटकर कलां में मुख्यमंत्री भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वालों की सुविधा के लिए रूट प्लान जारी किया है। 

योजना के तहत 16 मार्च को लुधियाना, फिरोजपुर, फाजिल्का, बठिंडा, मोगा, मुक्तसर और फरीदकोट जिलों के लोग लुधियाना से फगवाड़ा होते हुए बंगा होते हुए खटकर कलां या नकोदर से फगवाड़ा होते हुए बंगा से खटकर कलां आ सकते हैं ।जालंधर, अमृतसर, तरनतारन और कपूरथला से बंगा से खटकर कलां तक फतवारा बाईपास का रूट बनेगा। जानकारी के अनुसार जिला गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर और बटाला के लिए भी इसी तरह के रूट की व्यवस्था की जा सकती है। 

इसे भी पढ़ें: भगवंत मान द्वारा लोगों को 16 मार्च को खटकड़ कलाँ पहुंचने का न्योता

संगरूर, मनसा, बरनाला से आने वाले लोग खटकर कलां से लुधियाना से फिल्लौर, नगर से उपरा, मुकंदपुर से बंगा या चकदाना से मुकंदपुर होते हुए बंगा पहुंच सकते हैं।  एस  ए  एस नगर (मोहाली), पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर बलाचौर वाया लंगारोआ बाईपास से खटकर कलां।इसके अलावा जो आम जनता जालंधर से चंडीगढ़ की यात्रा करना चाहती है। वह होशियारपुर होते हुए बलाचौर होते हुए रूपनगर या जालंधर से फगवाड़ा होते हुए चंडीगढ़ होते हुए लुधियाना जा सकती है। 

इसे भी पढ़ें: लव यू पंजाब आपने कमाल कर दिया - अरविंद केजरीवाल

जो कोई भी आम जनता द्वारा चंडीगढ़ से जालंधर की यात्रा करना चाहता है, वह चंडीगढ़ होते हुए लुधियाना, फगवाड़ा होते हुए जालंधर या चंडीगढ़ से मोहाली होते हुए बलाचौर होते हुए गढ़शंकर होते हुए होशियारपुर से जालंधर/अमृतसर जा सकता है। संगत का होला मोहल्ला देखने श्री आनंदपुर साहिब जाने वाला मार्ग जालंधर से फगवाड़ा, मेहतियाना, गढ़शंकर से श्री आनंदपुर साहिब तक जाएगा। इसी तरह फिल्लौर से राहोन, मटेवारा से राही, मच्छीवाड़ा से वाया जडला, बिरोवाल से भुलेखा चौक गढ़ी वाया रूपनगर से श्री आनंदपुर साहिब।  जिला पुलिस से उक्त सभी रूट प्लान का पालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह रूट प्लान इसलिए तैयार किया गया है ताकि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के इच्छुक आम जनता को किसी भी तरह से परेशानी न हो । 

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन से बरनाला पहुंचा एमबीबीएस के छात्र चंदन का शव

मान ने लोगों को इस ऐतिहासिक दिन के मौके पर राज्य के समग्र विकास और लोगों की बेहतरी के लिए प्रण लेने के लिए खटकड़ कलाँ पहुँचने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि आओ हम सब मिलकर शहीद भगत सिंह जी के सपनो के शपथ ग्रहण समारोह 16 मार्च बुधवार खटकर कलां में पहुंचे सर पर बसंती रंग की पगड़ी और बहनों बसंती रंग का दुपट्टा सर पर लाना उस दिन मत भूलना।यह ‘आप’ ही है, जिसने खटकड़ कलाँ में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर परंपरा को तोड़ा है, क्योंकि इससे पहले राज भवन में ऐसे समारोह आयोजित किए जाते थे। उन्होंने कहा कि इस कदम का मुख्य उद्देश्य हमारे महान शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करना है।

भगवंत मान ने यह भी कहा कि वह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि सरकारी कार्यालयों में पिछली प्रथा के अनुसार अब मुख्यमंत्री की फोटो नहीं लगाई जाएगी और अब सिफऱ् शहीद-ऐ-आज़म स. भगत सिंह और डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की तस्वीरें ही लगाई जाएंगी।लोगों का धन्यवाद करते हुए मान ने कहा कि सभी राजनीतिक दल ‘आप’ की अहमीयत को घटाकर नई सरकार बनाने के लिए कमर कस रही थीं परन्तु लोगों की एकता ने ‘आप’ के हक में 92 सीटों के बड़े फ़तवे के साथ उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़