पंजाब चुनाव: PM मोदी मंगलवार को वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित, 18 विधानसभा क्षेत्रों में लगाई गई स्क्रीन
भारतीय जनता पार्टी ने एक बयान में कहा कि उसने इसके लिए सभी 18 विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन लगाई है। करीब 50,000 लोगों के मोदी का भाषण देखने की उम्मीद है। बयान में कहा गया है कि आने वाले दिनों में पार्टी ने प्रधानमंत्री की कई रैली आयोजित करने का कार्यक्रम बनाया है।
चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली वर्चुअल रैली को मंगलवार को संबोधित करेंगे। अपनी रैली में मोदी लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब संसदीय क्षेत्रों में पड़ने वाले 18 विधानसभा सीटों के लोगों को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने एक बयान में कहा कि उसने इसके लिए सभी 18 विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन लगाई है। करीब 50,000 लोगों के मोदी का भाषण देखने की उम्मीद है। बयान में कहा गया है कि आने वाले दिनों में पार्टी ने प्रधानमंत्री की कई रैली आयोजित करने का कार्यक्रम बनाया है।
इसे भी पढ़ें: रास्ते में ऐसा क्या देख लिया कि सिद्धू हो गए खफा, राहुल गांधी, चन्नी और सुनील जाखड़ ने की डेढ़ घंटे तक की मान-मनौव्वल
गौरतलब है कि मोदी ने पांच जनवरी को पंजाब का दौरा किया था लेकिन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और एक रैली को संबोधित किये बगैर उन्हें (नयी दिल्ली) लौटना पड़ा था। दरअसल, फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा मार्ग अवरूद्ध किये जाने के चलते एक फ्लाईओवर पर उनका काफिला फंस गया था।
अन्य न्यूज़