मुख्यमंत्री मान भगवंत मान का ऐलान, पंजाब सरकार निजी ताप विद्युत संयंत्र खरीदेगी

Mann
ani

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार एक निजी ताप विद्युत संयंत्र खरीदेगी। इसकी विस्तृत जानकारी जल्द ही दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कोयला आधारित ताप बिजली संयंत्र खरीदने की सूचना दी।

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार एक निजी ताप विद्युत संयंत्र खरीदेगी। इसकी विस्तृत जानकारी जल्द ही दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कोयला आधारित ताप बिजली संयंत्र खरीदने की सूचना दी। मान ने पंजाबी में ट्वीट किया, “पंजाब के लोगों के साथ अच्छी खबर साझा कर रहा हूं। पंजाब सरकार यहां एक निजी ताप विद्युत संयंत्र खरीद रही है।”

इसे भी पढ़ें: Buldhana Bus Accident | महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त बस लगभग चार साल पुरानी थी : अधिकारी

मुख्यमंत्री ने हालांकि ताप संयंत्र के बारे में जानकारी साझा नहीं की, लेकिन राज्य के स्वामित्व वाली बिजली इकाई पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) कॉरपोरेट दिवाला कार्यवाही के तहत तरनतारन में 540 मेगावाट के गोइंदवाल ताप विद्युत संयंत्र को हासिल करने के लिए 12 बोलीदाताओं में एक है। इसके मालिक जीवीके पावर के खिलाफ दिवाला कार्रवाई शुरू की गई है।

इसे भी पढ़ें: राज्य सरकार का सहयोग मिलता तो वामपंथी उग्रवाद खत्म हो गया होता : राजनाथ सिंह

पिछले महीने मान ने कहा था कि राज्य सरकार पहली बार निजी बिजली संयंत्र खरीदने के लिए बोली लगाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि संयंत्र चलाने के लिए राज्य के पास पर्याप्त कोयला भंडार है। वित्तीय बोली पर निर्णय लेने के लिए राज्य के बिजली मंत्री हरभजन सिंह, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां की तीन सदस्यीय उप-समिति का गठन किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़