Prabhasakshi's Newsroom । UP चुनाव के मद्देनजर प्रियंका ने खेला महिला कार्ड । उत्तराखंड में बारिश से बुरा हाल
अनुराग गुप्ता । Oct 19 2021 7:02PM
उत्तर प्रदेश में पार्टी के जनाधार को मजबूत करने की कठिन चुनौती का सामना कर रही कांग्रेस ने आज बड़ा ऐलान कर दिया। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी। प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां अपनी-अपनी रणनीतियां बना रही हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने हक के लिए खुद खड़ा होना पड़ेगा। बात उत्तराखंड की करेंगे। भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड से नैनीताल का संपर्क टूट गया है। हालात गंभीर हैं, हालांकि मुख्यमंत्री ने धैर्य बनाए रखने की हिदायद दी है और अंत में बात बाबुल सुप्रियो की करेंगे।
इसे भी पढ़ें: 7 दिन हो गए हिन्दुओं पर हमले जारी हैं, मदरसे फैला रहे हैं नफरत और जिहादिस्तान बनता जा रहा बांग्लादेश?
40% महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस
उत्तर प्रदेश में पार्टी के जनाधार को मजबूत करने की कठिन चुनौती का सामना कर रही कांग्रेस ने आज बड़ा ऐलान कर दिया। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी। प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने वाले हैं।प्रियंका ने कहा कि हम चाहते हैं कि महिलाएं राजनीति में पूरी तरह से सत्ता में भागीदार बनें। महिलाएं अगर समाज में बदलाव चाहती हैं तो वह राजनीति में आएं और कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ें। इसी बीच सवाल खड़ा होता है कि क्या प्रियंका गांधी भी चुनाव लड़ेगी। इस पर उन्होंने कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है, चुनाव में अभी कुछ समय है और मैं इसके बारे में सोचूंगी और फिर फैसला लूंगी।एक पत्रकार ने प्रियंका से पूछा कि आखिर महिलाओं को इतनी अधिक भागीदारी क्यों दी जा रही हैं, इस पर उन्होंने कहा कि मेरा बस चलता तो मैं उत्तर प्रदेश चुनाव में उन्हें 50 प्रतिशत की भागीदारी देती। भविष्य में ऐसा हो भी सकता हैं।इसे भी पढ़ें: बड़वानी में जुलूस को लेकर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, पुलिसकर्मी और अन्य लोग हुए घायल
उत्तराखंड से कटा नैनीताल
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। कई भूस्खलनों के कारण नैनीताल तक जाने वाली तीन सड़कों के अवरुद्ध होने की वजह से इस लोकप्रिय पर्यटक स्थल का राज्य के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट गया है। वहीं, नैनीताल में मॉल रोड और नैनी झील के किनारे पर स्थित नैना देवी मंदिर में बाढ़ आ गई है। जिसके बाद से जिले में बिजली, दूरसंचार और इंटरनेट संपर्क भी बुरी तरह बाधित है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि रामनगर-रानीखेत मार्ग स्थित लेमन ट्री रिसॉर्ट में फंसे करीब 200 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। लगातार हो रही बारिश से अबतक 24 से 25 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोगों से अनुरोध है कि इस स्थिति में धैर्य बनाकर रखें। हम हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज देर रात तक मौसम ठीक हो जाएगा।इसे भी पढ़ें: मिलाद-उन-नबी के मौके पर MP में धार के बाद जबलपुर में बवाल, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
बाबुल ने भाजपा को कहा धन्यवाद
केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद आसनसोल सांसद बाबुल सुप्रियो ने नाराजगी के कारण भाजपा का साथ छोड़ दिया था। पिछले दिनों वह अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन पर लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ता जा रहा था। इसी बीच उन्होंने बाबुल सुप्रियो ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।इस्तीफा देने के बाद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मेरा दिल भारी है क्योंकि मैंने अपना राजनीतिक जीवन भाजपा से शुरू किया था। मैं प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष और अमित शाह को धन्यवाद देता हूं।We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़