Saran Firing को लेकर राजनीति शुरू, रोहिणी आचार्य ने लोकतंत्र की हत्या का लगाया आरोप, BJP-JDU बोली- जहां लालू रहेंगे...

saran
ANI
अंकित सिंह । May 21 2024 1:58PM

छपरा के डीएम अमन समीर (सारण) ने कहा कि झड़प में एक की मृत्यु और दो घायल हुए हैं। हम स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखे हुए हैं। जिनके द्वार ये कार्य किया गया है उनकी पहचान की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी। हम सभी लोग से अपील करेंगे कि शांति व्यवस्था बनाए रखें।

चुनाव बाद सारण में हुए फायरिंग को लेकर राजनीति तेज हो गई है। छपरा फायरिंग मामले पर राजद नेता और सारण लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा कि भाजपा के लोग डरे हुए हैं। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है... भाजपा वाले गुंडों पर FIR होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन से हमारी मांग है कि इन सभी गुंडों को पकड़कर जेल में डालें। उन्होंने दावा किया कि एक उम्मीदवार के तौर पर हमें हर एक बूथ पर जाने का अधिकार है... मैं वहां पोलिंग देखने गई थी। 

इसे भी पढ़ें: 'जनता कर रही है इंसाफ, बीजेपी होगा साफ', PM को तेजस्वी की चुनौती, अगर उन्होंने 10 साल में मुझसे ज्यादा नौकरियां दे दी हो तो...

रोहिणी आचार्य ने कहा कि भाजपा के गुंडे अंदर बैठे थे। मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं। मुझ पर जानलेवा हमला हुआ है। उन्हें किसने ये अधिकार दिया। ये लोग गुंडागर्दी पर आ गए हैं। उन्ोहंने साफ तौर पर कहा कि लोकतंत्र की हत्या हुई है, हमारे तीन कार्यकर्ताओं को गोली मारी गई है, हमें न्याय चाहिए। रोहिणी आचार्य ने कहा कि मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ। राजद नेता मनोज झा ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की छवियों की कोई गुंजाइश नहीं है। कल जब हमारी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य वहां के एक बूथ पर गईं तो अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया। मैं उम्मीद करता हूं कि पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई करे और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दे। 

छपरा के डीएम अमन समीर (सारण) ने कहा कि झड़प में एक की मृत्यु और दो घायल हुए हैं। हम स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखे हुए हैं। जिनके द्वार ये कार्य किया गया है उनकी पहचान की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी। हम सभी लोग से अपील करेंगे कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अभी दो लोग की गिरफ्तारी हुई है और पुलिस के द्वारा बाकि लोगों को गिरफ्तारी की जा  रही है। यहां पर अभी स्थिति सामान्य हैं। दो दिन के लिए इंटरनेट बंद किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: '21वीं सदी का भारत INDI गठबंधन के पापों के साथ नहीं बढ़ सकता आगे', विपक्ष पर PM Modi का बड़ा वार

वहीं, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इतिहास गवाह है कि लालू यादव का परिवार जब जब चुनाव लड़ा है या वह स्वयं लड़े हैं तो सामाजिक उपद्रव होता रहा है। भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पूरे मामले पर कहा कि जब 500-600 लोग किसी के घर पर चढ़ आएंगे तो सेल्फ डिफेंस में गोलियां चलेंगी ही। उन्होंने कहा कि जहां लालू जी रहेंगे, ये सब चीजें नई नहीं हैं। महीनों से कैम्प करना और जिस प्रकार से हंगामा होता है, ये तांडव होता है... शुरू हो गया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो छपरा में हो रहा है, बिहार इसी से डरता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़