देश की राजनीति शिक्षा पर बात करने वालों से चलेगी जुमले छोड़ने वालों से नहीं: मनीष सिसोदिया
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश की जनता से अपील की कि अब उत्तर प्रदेश की चुनावों को भी शिक्षा का, स्कूलों का, अस्पतालों का, और रोज़गार का चुनाव बना दीजिए। साथ ही उन्होंने जनता को याद दिलाया कि अब उत्तर प्रदेश के नेताओं और परंपरावादी पार्टियों को घमंड हो गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मनीष सिसोदिया ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि दिल्ली और पंजाब में जहाँ भी आम आदमी पार्टी गयी है वहाँ शिक्षा की बात हो रही है, रोज़गार की बात हो रही है। उन्होंने कहा कि अब देश की राजनीति शिक्षा पर बात करने वालों से चलेगी, स्वास्थ्य पर काम करने वालों से चलेगी, रोज़गार पर काम करने वालों से चलेगी। सिसोदिया ने बताया कि जुमलेबाजी करने वालों से अब सरकार नहीं चलेगी, धर्म और जाति के बहाने देश को बर्बाद करने वालों से नहीं चलेगी।
इसे भी पढ़ें: भगवंत मान बोले- केजरीवाल और मुझपर हमला करने के लिए भाजपा-कांग्रेस ने किया गठबंधन
सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश की जनता से अपील की कि अब उत्तर प्रदेश की चुनावों को भी शिक्षा का, स्कूलों का, अस्पतालों का, और रोज़गार का चुनाव बना दीजिए। साथ ही उन्होंने जनता को याद दिलाया कि अब उत्तर प्रदेश के नेताओं और परंपरावादी पार्टियों को घमंड हो गया है कि अब उत्तर प्रदेश में धर्म जाति के नाम पर लोगों को लड़वाकर, जुमले छोड़कर और फ़र्ज़ी मुद्दे उठाकर ही चुनाव लड़ जा सकता है लेकिन अब आम आदमी पार्टी चुनावों में आ गयी है।
उन्होंने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह की आम आदमी पार्टी आ गयी है। अब उत्तर प्रदेश की जनता भी हर चुनाव के पहले नेताओं से पूछेगी कि स्कूल बनवाओगे या नहीं, अस्पताल बनवाओगे य नहीं, बच्चों को नौकरियाँ दोगे या नहीं, बिजली के दाम कम करोगे या महँगे करोगे। ऐसे ही मुद्दों पर अब चुनाव लड़े जायेंगे। सिसोदिया ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश को जमकर लूटा और अब चाहती है कि उन्हें यूपी लूटने के लिए 5 साल और दे दिये जायें। कड़े शब्दों में सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार पर बात की।
इसे भी पढ़ें: कुमार विश्वास के संदर्भ में PM मोदी पर बरसे केजरीवाल, बोले- 2 तरह के होते हैं आतंकवादी और मैं दूसरे तरह...
उन्होंने कहा कि ज़मीनों के घोटालों से लेकर कोरोना में कफ़न तक में ये भाजपा सरकार भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आयी। उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता से अपील की कि आपने हर पार्टी को उत्तर प्रदेश में मौका दिया है इस बार आम आदमी पार्टी को मौका देकर देखिए, केजरीवाल के शिक्षा और स्वास्थ्य के काम को मौक़ा देकर देखें फिर सबको मालूम चलेगा कि लोगों के हित में काम करने वाली सरकार क्या होती है। दिल्ली में लोगों ने इसे भली भाँति देखा इसी तरह उत्तर प्रदेश की जनता देखेगी कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, किसान, बिजली बिल के लिए काम करने वाली ईमानदार सरकार कैसी होती है।
सिसोदिया ने कहा कि 75 सालों में पहली बार उत्तर प्रदेश में एक ईमानदार सरकार बन सकती है इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को झाड़ू के बटन को दबाकर आम आदमी पार्टी को जिताना चाहिए।
अन्य न्यूज़