पुलिसवाले ने गाड़ी का म्यूजिक कम करने को कहा तो शख्स ने किया हमला, गिरफ्तार

arrested
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 11 2023 3:45PM

होली के मौके पर दक्षिण दिल्ली के द्वारका इलाके में एक युवक ने दिल्ली पुलिस के हवलदार पर ही हमला बोल दिया क्योंकि हवलदार ने युवक को गाड़ी में बज रहे गानों की आवाज कम करने को कहा था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

होली के मौके पर दक्षिण दिल्ली के द्वारका इलाके में एक युवक ने दिल्ली पुलिस के हवलदार पर ही हमला बोल दिया क्योंकि हवलदार ने युवक को गाड़ी में बज रहे गानों की आवाज कम करने को कहा था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक होली के दिन यानी आठ मार्च को द्वारका दक्षिण पुलिस स्टेशन के दो पुलिसकर्मी पैट्रोलिंग कर रहे थे। दोनों की पैट्रोलिंग द्वारका मार्केट सेक्टर 10 के पास रात 8.30 बजे हो रही थी। इसी बीच कुछ लोग एक गाड़ी में तेज म्यूजिक बजाने लगे, जिसे कम करने के लिए पुलिसकर्मियों ने उन्हें कहा। इसके बाद गाड़ी चालक ने गाड़ी पुलिस वालों पर चढ़ाने की कोशिश की।

इस मामले में द्वारका के डिप्टी पुलिस कमीश्नर के मुताबिक जैसे ही हवलदारों ने गाड़ी चालकों को आवाज कम करने के लिए कहा तो गाड़ी जाने लगी। मगर अचानक गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी हेड कॉन्सटेबल जगदीश की तरफ गाड़ी घुमा दी। उन्हें हल्की चोट आई है। इस घटना के बाद दोनों ही हवलदारों ने मिलकर आरोपी की गाड़ी का पीछा किया और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नितिन गोदरा के तौर पर हुई है।

जानकारी के मुताबिक टक्कर मारने वाला वाहन चालक नशे की हालत में पाया गया और उसकी मेडिकल जांच कराई गई। कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़