पेट्रोल, डीजल के दाम सीधे पीएम की दाढ़ी के अनुपात में: कमलनाथ

Kamal nath
सुयश भट्ट । Nov 18 2021 2:25PM

कमलनाथ ने कहा कि जैसे-जैसे पीएम मोदी की दाढ़ी बढ़ती है पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ जाती हैं। और जब वह अपनी दाढ़ी काटते हैं, तो कीमतें कम हो जाती हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि पेट्रोल और डीजल के दाम सीधे उनकी दाढ़ी के अनुपात में हैं।

इसे भी पढ़ें:बारातियों का स्वागत हुआ लाठी, डंडों और हॉकी से, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

कमलनाथ ने कहा कि जैसे-जैसे पीएम मोदी की दाढ़ी बढ़ती है पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ जाती हैं। और जब वह अपनी दाढ़ी काटते हैं, तो कीमतें कम हो जाती हैं। आप उसे टेलीविजन में देख सकते हैं। इसलिए ईधन की कीमतों में कुछ रुपये की गिरावट आई है।

दरअसल नाथ के बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने बुधवार को छिंदवाड़ा जिले के दमुआ गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त टिप्पणी की। नाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए अपने गृह क्षेत्र के दमुआ गांव का दौरा किया।

इसे भी पढ़ें:PM मोदी का मध्य प्रदेश दौरा, 19 नवंबर को रहंगे खजुराहो प्रवास पर 

उन्होंने आगे कहा कि महंगाई का असर हर नागरिक पर पड़ रहा है. “आप मुद्रास्फीति के प्रभाव का अनुभव कर रहे हैं। आपको अब उन्हें सबक सिखाना होगा। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमलनाथ ने पीएम की दाढ़ी पर चुटकी ली।

इससे पहले बुरहानपुर में उपचुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए नाथ ने इसी तरह की टिप्पणी की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़