तेजस्वी ने विपक्षी दलों को एकजुट होने की दी नसीहत तो गिरिराज बोले- लोग अब काम खोजते हैं, एकजुटता नहीं

Tejashwi Yadav

बेगुसराय से सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में और देश में काम करने वाली सरकार है।

पटना। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने विपक्षी दलों को एकजुट आने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को अपने मतभेदों को भूलकर एकजुट आना चाहिए वरना इतिहास उन्हें ऐसा न करने के लिए माफ नहीं करने वाला है। तेजस्वी ने यह बयान दिया ही था कि इसपर सत्ताधारी पार्टी में शामिल दल भाजपा की टिप्पणी आ गई। 

इसे भी पढ़ें: गिरिराज का सुरजेवाला पर तंज, कहा- फटे गुब्बारे में हवा भरने वाले अब बताएंगे... 

बेगुसराय से सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में और देश में काम करने वाली सरकार है। लोग अब काम खोजते हैं, एकजुटता नहीं। दरअसल, अंग्रेजी समाचार पत्र 'इंडियन एक्सप्रेस' के साथ बातचीत में तेजस्वी यादव ने विपक्षी दलों से एकसाथ आने की अपील की।

उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ सभी दलों को एकजुट होना चाहिए। राजद नेता ने कहा कि भविष्य में कांग्रेस को विपक्षी दलों के गठबंधन का आधार बनना पड़ेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और भाजपा के खिलाफ सीधे 200 सीटों पर चुनाव लड़ती है। 

इसे भी पढ़ें: RJD के स्थापना दिवस पर तेज प्रताप ने इशारों-इशारों में बयां किया दर्द, कहा- मुझे देर क्या हुई तेजस्वी ने बाजी मार ली 

वहीं, राजद नेता ने राजनीति के दिग्गजों से एकजुट आकर यात्राएं करने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि शरद पवार, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव जैसे नेता मौजूद स्थितियों को लेकर हमेशा ही चितिंत रहते हैं। ऐसे में उन लोगों को एक गठबंधन बनाने के बारे में विचार करना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़