कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में राज्यपाल से मिले जी परमेश्वर, सरकार बनाने की दी जानकारी

Parameshwara
ANI
अभिनय आकाश । May 18 2023 3:39PM

पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधायक डॉ जी परमेश्वर कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में राजभवन गए और कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की और राज्य में 135 सीटों पर जीत हासिल करने वाली कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार बनाने की जानकारी दी।

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर चली रही खींचतान अब समाप्त हो चुकी है और 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधायक डॉ जी परमेश्वर कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में राजभवन गए और कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की और राज्य में 135 सीटों पर जीत हासिल करने वाली कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार बनाने की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: Karnataka: CM पद नहीं मिलने से नाराज हैं डीके शिवकुमार? कहा- मुझे दुखी क्यों होना चाहिए, अभी लंबा रास्ता तय करना है

दो शीर्ष दावेदारों सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच पशोपेश की स्थिति में फंसी कांग्रेस ने लंबे विचार और मंथन के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला किया। अनुभवी पार्टी नेता सिद्धारमैया दूसरे कार्यकाल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करेंगे और राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार उनके डिप्टी होंगे। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री संकट का सामना करने में शांतिदूत का काम किया। 

इसे भी पढ़ें: सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद, 20 मई को होगा शपथ ग्रहण

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक सरकार के गठन के लिए आम सहमति पर पहुंच हए हैं। शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को दोपहर 12:30 बजे बेंगलुरु में होगा। कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज 18 मई को शाम 7 बजे बेंगलुरु में बुलाई गई है। वहीं शपथ ग्रहण की तैयारियां अभी से होने लगी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़