खत्म नहीं हुई है महामारी! रूस में एक दिन में कोविड-19 से 890 लोगों की मौत

Russia

रूस में रविवार को कोविड-19 से 890 लोगों की मौत हो गई। एक दिन में मौत के ये सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले शुक्रवार को संक्रमण से मौत के 887 मामले सामने आए थे। कोरोना वायरस के खिलाफ गठित राष्ट्रीय कार्यबल ने बताया कि संक्रमण के 25,769 नए मामले सामने आए।

मॉस्को। रूस में रविवार को कोविड-19 से 890 लोगों की मौत हो गई। एक दिन में मौत के ये सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले शुक्रवार को संक्रमण से मौत के 887 मामले सामने आए थे। कोरोना वायरस के खिलाफ गठित राष्ट्रीय कार्यबल ने बताया कि संक्रमण के 25,769 नए मामले सामने आए। देश में अभी तक कोविड-19 के 14.6 करोड़ मामले सामने आए हैं और संक्रमण से करीब 2,10,000 लोगों की मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें: नए कृषि कानूनों को लेकर भाजपा नीत केंद्र ने शिअद को धोखा दिया: बादल

वहीं, देश में लगातार कोविड-19 के मामले और उससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़ने के बीच रूस के अधिकारियों का कहना है कि अभी लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है। देश में कोविड-19 रोधी टीका ‘स्पूतनिक वी’ लगाया जा रहा है, देश के केवल 32.5 प्रतिशत लोगों को ही पहली खुराक दी गई है और 28 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराक दी गई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़