इस राज्या में ओमीक्रोन का कोई मामला नहीं, स्वरूप से निपटने के लिये तैयार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 24 2021 9:15AM
असम में ओमीक्रोन का कोई मामला नहीं आया।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री केशब महंत ने कहा कि राज्य सरकार इस प्रकार के संभावित प्रकोप से निपटने के लिए खुद को तैयार कर रही है।
गुवाहाटी।असम सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप का कोई मामला सामने नहीं आया है। विधानसभा में भाजपा विधायक सुमन हरिप्रिया द्वारा शुरू की गई शून्यकाल चर्चा का जवाब देते हुए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री केशब महंत ने कहा कि राज्य सरकार इस प्रकार के संभावित प्रकोप से निपटने के लिए खुद को तैयार कर रही है।
इसे भी पढ़ें: ओमीक्रोन के बढ़ते प्रसार के बीच PM मोदी ने की समीक्षा बैठक, बनाई गई अहम रणनीति !
उन्होंने कहा, असम में अभी तक ओमीक्रोन का कोई मामला नहीं है। हमने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चिंताजनक स्वरूप घोषित किये गए ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़