नकवी ने रामपुर में लगवाया कोविड-19 टीका, लोगों से टीका लगवाने की अपील की

Naqvi gets covid-19 vaccine installed in Rampur

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कोविड-19 से निपटने के लिए टीकाकरण मुहिम के दूसरे चरण की शुरुआत के एक दिन बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर में कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक ली।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कोविड-19 से निपटने के लिए टीकाकरण मुहिम के दूसरे चरण की शुरुआत के एक दिन बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर में कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक ली। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने रामपुर स्थित के डी डालमिया आई हॉस्पिटल में टीका लगवाया। उन्हें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का कोविशील्ड टीका लगाया गया।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आठ मार्च से शुरू होगा, मनीष सिसोदिया ने दी सूचना

मंत्री ने टीका लगवाने के बाद अस्पताल के चिकित्साकर्मियों को धन्यवाद दिया और उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो इसके लिए पात्र हैं। नकवी (63) रामपुर से लोकसभा सदस्य हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू समेत कई शीर्ष नेताओं ने सोमवार को कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक ली थी।

इसे भी पढ़ें: संबित पात्रा ने ISF के साथ कांग्रेस के गठबंधन को बताया 'ठगबंधन', बोले- पार्टी के भीतर ही उठ रहे सवाल !

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विदेश मंत्री एस जयशंकर, असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भी सोमवार को टीका लगवाया था। केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए एक मार्च से टीकाकरण अभियान आरंभ किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़