Satendra Siwal की गिरफ्तारी मामले में UP ATS के साथ काम कर रहा है विदेश मंत्रालय, सूत्रों ने दी जानकारी

Satendra Siwal
X

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने हापुड जिले के शाहमहीउद्दीनपुर गांव के निवासी सतेंद्र सिवाल को पूछताछ के बाद लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया। एक सूत्र ने कहा, ‘‘विदेश मंत्रालय इस मामले में जांच अधिकारियों के साथ काम करना जारी रखेगा।’’

नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय मॉस्को में पदस्थ भारतीय दूतावास के एक कर्मचारी को कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने से संबंधित मामले में जांच अधिकारियों के साथ काम कर रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने हापुड जिले के शाहमहीउद्दीनपुर गांव के निवासी सतेंद्र सिवाल को पूछताछ के बाद लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया। एक सूत्र ने कहा, ‘‘विदेश मंत्रालय इस मामले में जांच अधिकारियों के साथ काम करना जारी रखेगा।’’

इसे भी पढ़ें: UP ATS के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में भारतीय कर्मचारी को किया गिरफ्तार

उप्र एटीएस ने एक बयान में कहा कि सिवाल को आईएसआई के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बयान में कहा गया है कि सिवाल के खिलाफ लखनऊ के एटीएस पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 121ए (देश के खिलाफ युद्ध छेड़ना) और शासकीय गोपनीयता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सिवाल विदेश मंत्रालय में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के रूप में कार्यरत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़