Delhi Assembly से BJP के 4 विधायकों को मार्शल्स ने निकाला बाहर, केजरीवाल सरकार पर भगवा पार्टी का हल्लाबोल

BJP protest
ANI
अंकित सिंह । Aug 17 2023 4:46PM

बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। हमने विधानसभा से वॉकआउट किया है। हम 'शीश महल' और दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।

मणिपुर मुद्दे पर सदन में चल रहे हंगामे के बीच दिल्ली विधानसभा से चार बीजेपी विधायकों को मार्शल ने बाहर कर दिया। इसको लेकर भाजपा केजरीवाल सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि यह सरकार (दिल्ली) दिल्ली के मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती है, आज हमने कहा कि मणिपुर मुद्दे पर मणिपुर विधानसभा और लोकसभा में चर्चा की जा चुकी है। दिल्ली विधानसभा में, दिल्ली के मुद्दों से संबंधित मुद्दों को उठाने की जरूरत है। दिल्ली विधानसभा सत्र को एक दिन के लिए शुक्रवार 18 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: 5 पहाड़ी जिलों के लिए अलग DGP, चीफ सेक्रेटरी का पद बनाएं, मणिपुर के 10 विधायकों ने पीएम मोदी से पत्र लिखकर की मांग

बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। हमने विधानसभा से वॉकआउट किया है। हम 'शीश महल' और दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा कि दिल्ली विधानसभा सत्र 7-8 दिनों का होना चाहिए था लेकिन उन्होंने (दिल्ली सरकार) 2 दिवसीय सत्र बुलाया और फिर दिल्ली के मुद्दों के बजाय मणिपुर पर चर्चा होगी। हम 'शीश महल', दिल्ली सरकार द्वारा भ्रष्टाचार, डीटीसी बसों और दिल्ली के स्कूलों की स्थिति पर चर्चा चाहते हैं।  

इसे भी पढ़ें: Manipur में महिलाओं के खिलाफ हिंसा से निपटने के लिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं: NCW

बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने कहा कि यह विधानसभा सत्र दिल्ली के मुद्दे पर चर्चा के लिए है, लेकिन केजरीवाल मणिपुर का मुद्दा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कें दयनीय स्थिति में हैं, यमुना नदी प्रदूषित है, वायु प्रदूषण बढ़ रहा है और दिल्ली से संबंधित बहुत सारे मुद्दे हैं लेकिन वे (दिल्ली सरकार) ) मैं इस पर चर्चा नहीं करना चाहता। नियम 50 के अनुसार, मैंने 'शीश महल' मुद्दा विधानसभा में उठाया और नियम 55 के तहत चर्चा के लिए कहा लेकिन वे चर्चा के लिए तैयार नहीं थे। दिल्ली विधानसभा में एलओपी और बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना है, "दिल्ली विधानसभा में सिर्फ दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर ही चर्चा हो सकती है। संसद में मणिपुर पर चर्चा हो चुकी है। वे चर्चा से भाग रहे हैं। जब हम दिल्ली के मुद्दे उठाते हैं तो वे ( आप) हमें बाहर निकालो..."

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़