मालदा के रोड शो में उमड़ी भीड़ देखकर बोले जेपी नड्डा, ममता जी का जाना तय है
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जो हर्षोल्लास मैं देख रहा हूं वो बताता है कि मोदी जी के काम जो उन्होंने किये हैं और जो उन्होंने बंगाल को देने का प्रयास किया है, जिसे ममता जी ने रोकने का काम किया है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का रोड जारी है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस बड़ी संख्या में आप सब लोग आएं हैं, जो गर्मजोशी आपने दिखाई है और ये रोड शो जिसमें ये जनसैलाब उमड़ा है, ये बताता है कि बंगाल की जनता ने तय कर लिया है कि ममता जी का जाना तय है और भाजपा का आना तय है।
इसे भी पढ़ें: भाजपा के रथ यात्रा पर बंगाल में राजनीति गर्म, विजयवर्गीय बोले- विपक्ष को कुचलना ममता सरकार का ट्रेंड रहा है
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जो हर्षोल्लास मैं देख रहा हूं वो बताता है कि मोदी जी के काम जो उन्होंने किये हैं और जो उन्होंने बंगाल को देने का प्रयास किया है, जिसे ममता जी ने रोकने का काम किया है। उससे यहां की जनता त्रस्त और दुःखी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी ने देश के करीब 11 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6-6 हजार रुपए देने की शुरुआत की लेकिन बंगाल की जनता इससे वंचित है। यहां के करीब 70 लाख किसानों की अभी तक इस योजना के 14-14 हजार रुपए ममता जी ने नहीं मिलने दिए।
यहां देखें रोड शो:-
BJP National President Shri @JPNadda's road show in Malda, West Bengal. #PoribortonYatra https://t.co/AR4evn66nB
— BJP (@BJP4India) February 6, 2021
अन्य न्यूज़