मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा, महाराष्ट्र के परिणामों के बीच वायरल हुआ फडणवीस का पुराना वीडियो

Fadnavis
ANI
अभिनय आकाश । Nov 23 2024 1:49PM

उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक पुराना वीडियो चर्चा में आ गया है। इस वीडियो में फडणवीस एक शेर पढ़ रहे हैं, “मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा !

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) महाराष्ट्र में भारी बहुमत की ओर बढ़ रही है। भाजपा 100 सीटें पार करने और राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करने की ओर अग्रसर है, जो लोकसभा चुनाव में मिली हार से मजबूती से उबर रही है। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में भाजपा, अजित पवार का राकांपा गुट और एकनाथ शिंदे की शिवसेना शामिल है। आंकड़े को पार कर 221 सीटों पर आगे चल रहा है। 288 सदस्यीय विधानसभा में विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) 55 सीटों पर आगे है, जहां बहुमत का आंकड़ा 145 है।

इसे भी पढ़ें: एक है तो ‘सेफ’ है! महाराष्ट्र चुनाव परिणामों पर आया फडणवीस का पहला रिएक्शन

ऐसे में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक पुराना वीडियो चर्चा में आ गया है। इस वीडियो में फडणवीस एक शेर पढ़ रहे हैं, “मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा !” बताया जा रहा है कि जब महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार बनी थी, तब फडणवीस ने यह शेर विधानसभा में पढ़ा था। गौरतलब है कि महाराष्ट्र की सियासत में पिछले पांच दशक में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को छोड़कर कोई भी मुख्यमंत्री अपने पांच साल का कार्यकाल नहीं पूरा कर सका है। उद्धव ठाकरे के ढाई साल का कार्यकाल पूरा करने के साथ ही सूबे में सियासी संकट के बादल मंजराने लगे हैं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में चल गया फडणवीस का धर्मयुद्ध वाला फॉर्मूला, क्या बनेंगे मुख्यमंत्री? एक्शन में अमित शाह

किसी व्यक्ति का पांच साल सीएम पद पर रहने के बाद फिर मैंडेट मिलने के बावजूद उपमुख्यमंत्री के रूप में काम करना।ये पार्टी की अनुशासन को भी दर्शाता है। पूरे चुनाव को जरूर बीजेपी ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। लेकिन पूरे कैंपेन के सूत्रधार देवेंद्र फडणवीस ही रहे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़