Maharashtra: भिवपुरी रोड स्टेशन के पास पटरी के नीचे गड्ढा हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित
गड्ढे का पता चलने की वजह से कर्जत-बदलापुर खंड पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल होने से पहले, सुबह छह बजकर 50 मिनट से सात बजकर 30 मिनट तक ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा
मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भिवपुरी रोड रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी के नीचे एक गड्ढे का पता चलने के बाद शुक्रवार को सुबह मुंबई महानगर क्षेत्र में मध्य रेलवे के कर्जत-बदलापुर खंड पर रेल यातायात प्रभावित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गड्ढे का पता चलने की वजह से कर्जत-बदलापुर खंड पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल होने से पहले, सुबह छह बजकर 50 मिनट से सात बजकर 30 मिनट तक ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, दर्जनों लोग हुए लापता, बचाव कार्य में हो रही है रुकावट
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने बताया कि अप ट्रैक पर (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर) ‘गिट्टी कम हो जाने’ के कारण एक छोटा गड्ढा बन गया। उन्होंने कहा, ‘‘इसके कारण ट्रेनों को भिवपुरी अप लूप लाइन होते हुए रवाना किया गया। मरम्मत के बाद सुबह सात बजकर 30 मिनट पर कर्जत-बदलापुर खंड पर ट्रेनों का परिचालन बहाल कर दिया गया।’’ रेल यात्रियों ने बताया कि इसके कारण उपनगरीय रेल मार्ग पर भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ और ट्रेनें 10 से 15 मिनट की देरी से चलीं।
अन्य न्यूज़