LG वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा आदत ही बना लिया आपने तो केजरीवाल साहब, जिस हाल में रहना बस रोते रहना

vk saxena
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 25 2024 9:52AM

अरविंद केजरीवाल ने लिखा की चौंकाने वाली बात है। चुनाव आयोग को दिल्ली में सुचारू रूप से मतदान सुनिश्चित करवाना चाहिए। वहीं अरविंद केजरीवाल के इस पोस्ट पर उपराज्यपाल जी के सक्सेना ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना एक बार फिर से आमने-सामने आ गए हैं। उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल के एक पोस्ट पर एक कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अरविंद केजरीवाल ने एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था कि चौंकाने वाली बात है कि चुनाव आयोग दिल्ली में मतदान सुनिश्चित नहीं करवा पा रहा है। इस पर उपराज्यपाल ने कहा की आदत ही बना ली है आपने तो है केजरीवाल साहब जिस हाल में रहना बस रोते हुए रहना। 

 

बता दें कि आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिश ने उपराज्यपाल भी के सक्सेना को टैग करते हुए एक पोस्ट किया था जिसमें दिल्ली के मतदाताओं को परेशान करने जैसे संभव नहीं जताई गई थी जिससे मतदान को प्रभावित किया जा सके। इस पोस्ट के जरिए आतिश ने दावा किया था कि यह जानकारी मिल रही है कि आज दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां इंडिया ब्लॉक के वोटर भारी संख्या में है वहां धीरे वोटिंग करवाई जाए ताकि लोग वोट डालने में परेशान हो।  

 

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि प्रशासन भाजपा को जीतने का कोई भी प्रयास गैरकानूनी, गैर लोकतांत्रिक और गैर संवैधानिक है। मुझे उम्मीद है कि इस मामले पर चुनाव आयोग संज्ञान लेगा। ऐसे प्रयासों को रोका भी जाएगा। वहीं आतिशी के इस पोस्ट को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शेयर किया था। उन्होंने यह भी अपील की की चुनाव आयोग मतदान सुचारू रूप से सुनिश्चित करवाए। अरविंद केजरीवाल ने लिखा की चौंकाने वाली बात है। चुनाव आयोग को दिल्ली में सुचारू रूप से मतदान सुनिश्चित करवाना चाहिए। वहीं अरविंद केजरीवाल के इस पोस्ट पर उपराज्यपाल जी के सक्सेना ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। इसके साथ ही उन्होंने मंत्री आतिशी के सभी आरोपो को भी सिरे से खारिज कर दिया है।

इस मामले पर मुख्य उपराज्यपाल ने कहा कि मैं आपके द्वारा समर्थित एक मंत्री द्वारा संवैधानिक प्राधिकारी के खिलाफ चुनाव से ठीक पहले दिए गए इस अनुच्छेद और झूठे बयान पर कड़ा रुख अपनाया है। उपराज्यपाल ने कहा कि यह स्वीकार्य है और बेटू के और मनगढ़ंत दावों के जरिए मतदाताओं को घूम रहा कर लोकतंत्र को नष्ट करने की योजना है। इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़