बिना किसी प्रमोशन The Kashmir Files की लोकप्रियता देख परेशान हुआ लिबरल गैंग, प्रोपेगैंडा पत्रकार ने शेयर किया 'गुजरात फाइल्स' का कवर
द कश्मीर फाइल्स देशभर में पसंद की जा रही है। इतना ही नहीं, कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। लेकिन इन सब बातों से इतर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कश्मीर फाइल्स की तरह गुजरात फाइल्स फिल्म बनाए जाने का राग अलाप रहे हैं।
1990 के दौर में कश्मीर में हुए नरसंहार और कश्मीरी पंडितों के पलायन को रेखांकित करती फिल्म द कश्मीर फाइल्स की चर्चा हर तरफ है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द को दर्शाया गया है। बाकी हर कहानी में एक हीरो होता है, एक विलेन भी। विलेन से किसी तरह की सहानभूति नहीं होनी चाहिए। इस कहानी में तो हर एक पात्र सच पर आधारित है। पहली बार कश्मीर का वो सच विवेक अग्निहोत्री सामने लेकर आए हैं। फिल्म की रिलीज के बाद ऐसा कोई दिन नहीं बीता जब सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद लोगों की आखें नम न हुई हो। बहुत पुरानी बात नही है, तीस साल पहले, हमारे ही देश में, कश्मीरी पंडितों का शर्मनाक निर्वासन हुआ, और सरकार, न्यायपालिका, मीडिया, कश्मीर और पूरे देश ने खामोशी से यह सब होने दिया। कोई नही रोया उनके लिए।
इसे भी पढ़ें: The Kashmir Files: गिरिराज बोले- कश्मीर समस्या नेहरू की देन, सोनिया गांधी के पास बाटला हाउस के लिए आंसू
ये फिल्म देशभर में पसंद की जा रही है। इतना ही नहीं, कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है, मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों को 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए अवकाश दिया जाएगा। लेकिन इन सब बातों से इतर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कश्मीर फाइल्स की तरह गुजरात फाइल्स फिल्म बनाए जाने का राग अलाप रहे हैं। तथाकथित पत्रकार राणा अय्यूब अब द कश्मीर फाइल्स के सहारे नया राजनीतिक जहर घोलने की कोशिश में लग गई हैं। अय्यूब ने अपने ट्वीटर अकांउट पर लिखा है कि सिनेमाघरों में मुस्लिम विरोधी नफरत राजनीतिक आतंकवादियों द्वारा नहीं है। ये नियमित है। फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किए जाने की वजह है निर्देशक प्रधानमंत्री के साथ फोटो सेशन करा रहे हैं और कुछ बीमार उदारवादी मुसलमानों को फासीवाद को हराने का उपदेश देंगे। इसके साथ ही तथाकथित पत्रकार ने अपनी लिखी किताब गुजरात फाइल्स की कवर शेयर शेयर करते हुए लिखा- सत्ता में बैठे लोगों के लिए एक अनुस्मारक, इस नरसंहार को भुलाया नहीं जाएगा, खून आप पर है सर।
इसे भी पढ़ें: वसुंधरा राजे की राजस्थान सरकार से मांग, कहा- फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को करें टैक्स फ्री
वहीं जब किसी ने ट्वीट कर राणा अयूब से कहा कि वो गुजरात फाइल्स पर फिल्म बनाये फंडिंग के लिए ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा। जिसका जवाब देते हुए राणा अयूब ने लिखा है कि ‘फिल्म शूट हो रही है। बता दें कि राणा अय्यूब के खिलाफ सितंबर 2021 में गाजियाबाद में मनीलांड्रिंग का केस दर्ज हुआ था. पिछले महीने ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। उन पर पैसों में धोखाधड़ी का आरोप है।
Sharing the cover of Gujarat Files. A reminder to those in power, This genocide wont be forgotten, the blood is on you sir.
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) March 13, 2022
If you have read the book, share your cover here to support ‘Memory in the age of Amnesia’ pic.twitter.com/QOURGfN8Df
अन्य न्यूज़