कुमारस्वामी का सवाल, क्या इस संघीय ढांचे में कन्नड़ लोग अनाथ हो गये हैं?
केंद्र को लगता है कि वही सबसे ताकतवर है, उसे यह मानना छोड़कर इसके बजाय कर्नाटक की वास्तविक जरूरतों को पूरा करने के लिए कदम उठाना चाहिए। भाजपा नेता सी टी रवि एवं तेजस्वी सूर्या ने पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को ट्वीट करने से पहले अपने तथ्यों को ठीक करने की सलाह दी।
कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक के लिए 1,200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति के अदालत के आदेश के बावजूद केंद्र राज्य को सिर्फ 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दे रहा है। केंद्र ने उत्तर प्रदेश को 1,680 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मुहैया कराकर अपना पक्षपातपूर्ण रवैया दिखाया है जहां कर्नाटक की तुलना में कोविड-19 के कम मामले आ रहे हैं।’’ उन्होंने पूछा, ‘‘क्या कर्नाटक के लोग इस संघीय ढांचे में अनाथ बन गये हैं?’’ उन्होंने कहा कि कर्नाटक को लेकर केंद्र के पक्षपातपूर्ण रवैया का खुलासा सरकार के ही आंकड़ों से हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘आखिर केंद्र कर्नाटक और कन्नड़ों का इतना तिरस्कार क्यों कर रहा है? क्या यह इस कारण है कि कर्नाटक से भाजपा के सबसे अधिक सांसद चुनकर आये हैं या येदियुरप्पा (कर्नाटक के मुख्यमंत्री) को खलनायक के तौर पर पेश करने का एक प्रयास है।’’Why should we express our gratitude when even our rightful share has been cut? The BJP leaders and supporters should shun such an attitude of slavery and sycophancy.
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) May 13, 2021
इसे भी पढ़ें: लोग सहयोग नहीं करेंगे तो कर्नाटक में लॉकडाउन लगना निश्चित है: येदियुरप्पा
कुमारस्वामी के ट्वीट का जवाब देते हुए रवि और सूर्या दोनों ने कहा कि कर्नाटक को कुल 1,075 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है और जिस 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की वह बात कर रहे हैं वह राज्य की आपात जरूरत को पूरा करने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस से भेजी गयी थी। रवि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक को कुल 1015 मीट्रिक टन + 60 मीट्रिक टन यानी 1075 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित किया जा रहा है। जिस 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आप बात कर रहे हैं उसे राज्य की आपात जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन से भेजा गया। एक जिम्मेदार पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते आपको ट्वीट करने से पहले तथ्यों पर गौर करने की आवश्यकता है।’’ बेंगलुरु दक्षिण से सांसद सूर्या ने भी अपने ट्वीट में यही बात दोहरायी। मंगलवार को पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस 120 टन ऑक्सीजन के साथ कर्नाटक पहुंची।
अन्य न्यूज़