JPC को लेकर शरद पवार के बयान पर बोले रिजिजू, राहुल के राजनीतिक कॉरियर के लिए मुद्दा बना रही कांग्रेस

kiren rijiju
ANI
अंकित सिंह । Apr 8 2023 12:37PM

शरद पवार के बयान से सरकार को संजीवनी मिल गई है। शरद पवार के बयान के बाद अब सरकार की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने साफ तौर पर कहा है कि राहुल गांधी के राजनीतिक करियर को चमकाने के लिए कांग्रेस इसे एक मुद्दा बना रही थी।

संसद का बजट सत्र खत्म हो गया है। लेकिन परिषद सत्र के दूसरे चरण में कामकाज बिल्कुल भी नहीं हो सका। एक ओर जहां भाजपा और सत्तारूढ़ सांसदों ने लोकतंत्र को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को मुद्दा बनाया तो वहीं विपक्ष अडानी मामले को लेकर जेपीसी की मांग पर अड़ा रहा। विपक्ष आज भी अदानी मुद्दे को लेकर जेपीसी की मांग कर रहा है। राहुल गांधी जबरदस्त तरीके से केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इसके अलावा कांग्रेस के तमाम नेताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और अडानी मामले में जेपीसी की मांग की। इन सब के बीच से एनसीपी के प्रमुख और देश के वरिष्ठतम नेताओं में से एक शरद पवार ने जेपीसी को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया जिससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। 

इसे भी पढ़ें: शरद पवार के बयान से महाविकास अघाड़ी में कोई मतभेद नहीं, संजय राउत बोले- अडानी मामले पर सभी की अपनी-अपनी राय

शरद पवार के बयान से सरकार को संजीवनी मिल गई है। शरद पवार के बयान के बाद अब सरकार की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने साफ तौर पर कहा है कि राहुल गांधी के राजनीतिक करियर को चमकाने के लिए कांग्रेस इसे एक मुद्दा बना रही थी। उन्होंने अपने बयान में कहा कि सुप्रीम कोर्ट कमेटी बनाकर (अडानी) मुद्दे को देख रहा है। उन्होंने कहा कि ये सारा मुद्दा राहुल गांधी के राजनीतिक कैरियर को चमकाने के लिए बनाया जा रहा है। देश संविधान से चलता है। हालांकि पवार के बयान पर राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि अडानी मामले पर चाहे तृणमूल कांग्रेस हो या NCP की अपनी-अपनी अलग राय हो लेकिन इससे विपक्ष की एकजुटता में कोई दरार नहीं आएगी। संजय राउत उद्धव गुट के नेता हैं जो NCP के साथ गठबंधन में हैं। 

इसे भी पढ़ें: अडानी मुद्दे पर शरद पवार की टिप्पणी पर विपक्ष को करना चाहिए गौर, कांग्रेस, उद्धव पर शिंदे का प्रहार

NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि JPC की मांग हमारे सभी साथियों ने की, ये बात सच है मगर हमें लगता है कि JPC में 21 में से 15 सदस्य सत्ताधारी पार्टी के होंगे। यहां ज्यादातर लोग सत्ताधारी पर्टी के हों वहां देश के सामने सच्चाई कहां तक आएगी। उन्होंने कहा कि एक जमाना ऐसा था जब सत्ताधारी पार्टी की आलोचना करनी होती थी तो हम टाटा-बिड़ला का नाम लेते थे। टाटा का देश में योगदान है। आजकल अंबानी-अडानी का नाम लेते हैं, उनका देश में क्या योगदान है, इस बारे में सोचने की आवश्यकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़