जितिन प्रसाद ने साधा दिग्विजय पर निशाना, कहा- वह अपने पाकिस्तान परस्त रुख के लिए जाने जाते हैं
जितिन प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘वह अपने पाकिस्तान परस्त रुख के लिए जाने जाते हैं। अगर ऐसा रहा तो एक दिन वह इंदिरा जी की पाकिस्तान का बंटवारा करने के लिए निंदा करेंगे।’’
नयी दिल्ली। हाल में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद ने शनिवार को दिग्विजय सिंह की उनकी कथित ‘पाकिस्तान परस्त’ रुख के लिए निंदा की। प्रसाद ने यह निंदा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का ऑडियो टेप सामने आने के बाद की है जिसमें वह कथित रूप ये यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मोदी सरकार के सत्ता से बाहर होने पर कांग्रेस अनुच्छेद-370 को समाप्त करने के फैसले पर ‘पुनर्विचार’ करेगी। प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘वह अपने पाकिस्तान परस्त रुख के लिए जाने जाते हैं। अगर ऐसा रहा तो एक दिन वह इंदिरा जी की पाकिस्तान का बंटवारा करने के लिए निंदा करेंगे।’’
इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने कांग्रेस को बताया लाचार, कहा- प्रदेश अध्यक्ष को साईकल पर भी कार्यकर्ताओं का सहारा
गौरतलब है कि इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते वर्ष 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान को हार मिली थी और तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान अलग होकर बांग्लादेश के नाम से आजाद देश बना था। प्रसाद की तीन पीढ़ियों का संबंध कांग्रेस से रहा है लेकिन हाल में वह भाजपा में शामिल हुए हैं। सोशल मीडिया पर आए ऑडियो टेप के मुताबिक सिंहकथित तौर पर कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘‘अनुच्छेद-370 को रद्द करने और जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा खत्म करना बहुत ही दुखी करने वाला फैसला है और कांग्रेस पार्टी संभवत: इस मामले को दोबारा देखेगी।’’ दिग्विजय ने कथित तौर पर यह बात मोदी सरकार के सत्ता से जाने के बाद के रास्ते के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कही। भाजपा ने इस मुद्दे पर सिंह और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर हमला बोलते हुए उनपर ‘पाकिस्तान की बोलने’ और‘ भारत के खिलाफ जहर उगलने’ का आरोप लगाया है।
He is known for his pro-Pakistan views. This way one day he might even condemn Indira ji for dividing Pakistan . https://t.co/VVpj1hp9j6
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) June 12, 2021
अन्य न्यूज़