ICMR ने वायनाड में चमगादड़ों में निपाह वायरस की मौजूदगी का पता लगाया : केरल सरकार

ICMR
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने उसके द्वारा एकत्र किए गए चमगादड़ों के नमूनों के अध्ययन के आधार पर यह जानकारी दी।

केरल सरकार ने बुधवार को कहा कि आईसीएमआर ने उन्हें राज्य के वायनाड जिले में चमगादड़ों में निपाह वायरस की मौजूदगी के बारे में सूचित किया है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने उसके द्वारा एकत्र किए गए चमगादड़ों के नमूनों के अध्ययन के आधार पर यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया, “आईसीएमआर ने कहा है कि उसे वायनाड में चमगादड़ों में वायरस की मौजूदगी मिली है। यह वहां के पारिस्थितिकी तंत्र की निरंतरता है।” इस साल निपाह वायरस का प्रकोप कोझिकोड जिले में हुआ, जो वायनाड का पड़ोसी जिला है। वायरस से छह लोग संक्रमित हुए जिनमें से दो की मौत हो गई।

जॉर्ज ने कहा कि जनता को डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि जानकारी केवल जागरुकता पैदा करने और लोगों को सजग और सतर्क करने के लिए दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि वायरस के संबंध में स्वास्थ्य देखभाल गतिविधियों का समन्वय किया जा रहा है और निपाह संक्रमण के संदिग्ध मामलों से निपटने के लिए स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्सा पेशेवरों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि निपाह वायरस का संक्रमण पूरे भारत में कहीं भी संभव है, चूंकि वायनाड में चमगादड़ों में इसका पता चला है, इसलिए “उन्होंने हमें सूचित किया और हम निवारक उपायों को पुख्ता कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इसका उद्देश्य केवल जागरुकता पैदा करना है।” जॉर्ज राज्य में निपाह प्रकोप की वर्तमान स्थिति के बारे में पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने यह भी कहा कि निपाह से मृत्यु दर लगभग 70-90 प्रतिशत है लेकिन राज्य सरकार इसे 33 प्रतिशत तक सीमित करने में सक्षम है जो गर्व की बात है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़