शहर के सैकड़ों कुत्ते गायब हो गए, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के मीट-भात महाभोज पर बीजेपी का कटाक्ष

Lalan Singh
Creative Common
अभिनय आकाश । May 17 2023 4:55PM

भीड़ के बेकाबू होते ही पार्टी में हंगामा भी हो गया। जद (यू) अध्यक्ष द्वारा आयोजित मांस-चावल की दावत के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने लाठियों का भी इस्तेमाल किया।

बिहार भाजपा के नेता विजय कुमार सिन्हा ने मुंगेर में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए बाद में जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा मांस-भात महाभोज आयोजित करने पर कटाक्ष किया। सिन्हा ने कहा कि जब से जद (यू) अध्यक्ष ने भोज का आयोजन किया है तब से सैकड़ों कुत्ते शहर से गायब हैं। भीड़ के बेकाबू होते ही पार्टी में हंगामा भी हो गया। जद (यू) अध्यक्ष द्वारा आयोजित मांस-चावल की दावत के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने लाठियों का भी इस्तेमाल किया।

इसे भी पढ़ें: Bhojpuri News: बाबा बागेश्वर से मिलीं एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, सुरीली आवाज में सुनाया भजन, पवन सिंह ने भी की थी मुलाकात

मामला बेहद गंभीर है। कई लोगों ने मुझे बताया है कि शहर से सैकड़ों कुत्ते गायब हो गए हैं। मजदूरों को मांस और चावल की जगह हजारों जानवरों का मांस खिलाया गया। यह जांच का विषय है। इससे कौन-सी बीमारी फैलेगी, शराब परोसी गई या नहीं, इसकी जांच होनी चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि चलो सभी की जांच करवाते हैं। हम पता लगाएंगे कि दावत में शामिल लोगों ने शराब पी थी या नहीं। मामले की जांच होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Caste Survey: बिहार सरकार ने कोर्ट में दिया आर्टिकल 15-16 का हवाला, जस्टिस संजय करोल ने सुनवाई से खुद को किया अलग

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मटन-चावल की दावत पर सवाल उठाते हुए इसकी जांच की मांग की। भाजपा के आरोपों के बाद जद (यू) ने विजय कुमार सिन्हा को मानसिक रूप से बीमार बताया है। जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने भाजपा नेता पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि विजय कुमार सिन्हा को खुद खुलासा करना चाहिए कि वह अपनी दावत में लोगों को किस जानवर का मांस परोसते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़