डर के साये में जी रहा हाथरस पीड़िता का परिवार, क्रिमिनल्स जैसा हो रहा व्यवहार, मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi
X@RahulGandhi
अंकित सिंह । Dec 12 2024 7:52PM

अपने एक्स पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा कि आज हाथरस जाकर 4 साल पहले हुई शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिवार से मिला। मुलाक़ात के दौरान उन्होंने जो बातें बताई उसने मुझे झकझोर कर रख दिया।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को 2020 सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस गए। बैठक के बाद, गांधी ने परिवार से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहने के लिए भाजपा सरकार की आलोचना की और अधिकारियों पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। अपने एक्स पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा कि आज हाथरस जाकर 4 साल पहले हुई शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिवार से मिला। मुलाक़ात के दौरान उन्होंने जो बातें बताई उसने मुझे झकझोर कर रख दिया।

इसे भी पढ़ें: Parliament Diary: सोरोस मुद्दे पर गतिरोध कायम, TMC की मांग- बांग्लादेश मामले पर बयान दें PM

कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि पूरा परिवार आज भी डर के साए में जी रहा है। उनके साथ क्रिमिनल्स के जैसा व्यवहार किया जा रहा है। वे स्वतंत्र रूप से कहीं आ-जा नहीं सकते हैं - उन्हें हर समय बंदूक और कैमरों की निगरानी में रखा जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने उनसे जो वादे किए थे, वे आज तक पूरे नहीं हुए हैं। न तो सरकारी नौकरी दी गई है और न ही उन्हें किसी दूसरी जगह घर देकर शिफ्ट करने का वादा पूरा किया गया है। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय देने के बजाय, सरकार उन पर तरह-तरह से अत्याचार कर रही है। दूसरी तरफ़ आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए लगाए जा रहे झूठे आरोप, केसी वेणुगोपाल बोले- संसदीय मंच का दुरुपयोग कर रहे सत्ता पक्ष के सदस्य

कांग्रेस नेता ने लिखा कि इस परिवार की हताशा और निराशा भाजपा द्वारा दलितों के ऊपर किए जा रहे अत्याचार की सच्चाई को दिखाते हैं। लेकिन हम इस परिवार को यूं ही इनके हाल पर रहने को मजबूर नहीं होने देंगे। इन्हें न्याय दिलाने के लिए हम पूरी ताक़त के साथ लड़ेंगे। सितंबर 2020 में 19 वर्षीय दलित किशोरी के साथ हुए भयावह सामूहिक बलात्कार ने राष्ट्रीय ध्यान खींचा था और पुलिस द्वारा मामले को संभालने के तरीके पर विरोध और आलोचना हुई थी। 14 सितंबर को महिला का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। रिपोर्टों से पता चला है कि उसके साथ इस हद तक क्रूरता की गई थी कि उसकी जीभ काट दी गई थी। 29 सितंबर, 2020 को उसने दम तोड़ दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़