राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कृष्णानगर स्थित वाल्मीकि मंदिर में की पूजा-अर्चना

Governor Rajendra Vishwanath Arlekar

हमारी संस्कृति और इतिहास में महर्षि वाल्मीकि का सर्वाेच्च स्थान है। ऋषि-मुनियों, जिन्होंने इस सनातन संस्कृति का पोषण किया है, उनमें महर्षि वाल्मीकि सबसे ऊपर हैं, इसलिए वे हम सबके लिए वंदनीय और पूजनीय हैं।

शिमला ।  राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज महर्षि वाल्मीकि के प्रकटोत्सव पर शिमला के कृष्णानगर स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर, प्रदेशवासियों को वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल ने कहा कि महर्षि का जीवन हम सब के लिए आदर्श रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और इतिहास में महर्षि वाल्मीकि का सर्वाेच्च स्थान है।

इसे भी पढ़ें: UP चुनाव: सपा और सुभासपा साथ-साथ, अखिलेश से मुलाकात के बाद बोले राजभर- अबकी बार, भाजपा साफ

ऋषि-मुनियों, जिन्होंने इस सनातन संस्कृति का पोषण किया है, उनमें महर्षि वाल्मीकि सबसे ऊपर हैं, इसलिए वे हम सबके लिए वंदनीय और पूजनीय हैं। उन्होंने देश में सदैव प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का वातावरण कायम रहने की कामना की। राज्यपाल ने वाल्मीकि सभा द्वारा आयोजित भोज में भी भाग लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़