Leh में लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया, आरोपी गिरफ्तार

Girl raped
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

एक गड्ढे के अंदर मरने के लिए छोड़ दिए जाने के बावजूद, लड़की ने हिम्मत जुटाई और पांच किलोमीटर पैदल चलकर अपने परिवार के पास पहुंची, जिन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

लेह/जम्मू। लद्दाख के लेह जिले में एक व्यक्ति ने 12 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और उसे मारने की भी कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार करके 48 घंटे के भीतर मामले को सुलझाने का दावा किया। लेह की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.डी. नित्या ने बताया कि एक गड्ढे के अंदर मरने के लिए छोड़ दिए जाने के बावजूद, लड़की ने हिम्मत जुटाई और पांच किलोमीटर पैदल चलकर अपने परिवार के पास पहुंची, जिन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: टैंकर और कार की टक्कर से तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

उन्होंने कहा कि लेह पुलिस थाने के महिला प्रकोष्ठ को 29 मार्च को अस्पताल से फोन आया कि एक घायल लड़की, जिसका यौन उत्पीड़न भी किया गया था, को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची और भारतीय दंड संहिता की धाराओं 363 (अपहरण) और 307 (हत्या का प्रयास) के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़