मुंबई के भिंडी बाजार में चार मंजिला इमारत आंशिक रूप से ढही
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 13 2024 9:19AM
अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर हैं और मलबा हटाने का काम कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना निशानपाड़ा रोड पर खोजा जमात खाना के पास रात करीब साढ़े 12 बजे हुई।
दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में बृहस्पतिवार देर रात चार मंजिला खाली इमारत आंशिक रूप से ढह गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर हैं और मलबा हटाने का काम कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना निशानपाड़ा रोड पर खोजा जमात खाना के पास रात करीब साढ़े 12 बजे हुई।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार इमारत जर्जर थी और इस कारण उसमें कोई नहीं रह रहा था। अधिकारी के अनुसार तलाश एवं बचाव अभियान के लिए अग्निशमन विभाग के पांच दमकल वाहन घटनास्थल पर भेजे गए। इस घटना के बाद इमारत के पास स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़