पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कन्हैयालाल हत्याकांड के गवाह से मुलाकात की

Vasundhara Raje
ani

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को कन्हैया लाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा से उदयपुर में मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वसुंधरा राजे शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक रैली में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंची थीं।

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को कन्हैया लाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा से उदयपुर में मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वसुंधरा राजे शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक रैली में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंची थीं। पूर्व मुख्यमंत्री दो दिन के उदयपुर दौरे पर हैं और उन्होंने हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा, उनकी पत्नी और बच्चों से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मान भगवंत मान का ऐलान, पंजाब सरकार निजी ताप विद्युत संयंत्र खरीदेगी

राजे ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “मैं राजकुमार शर्मा की हालत देखना चाहती थी। सरकार ने अब तक क्या मदद की है। अगर उनके बच्चे की शादी में उनकी जरूरत होगी तो हम उनकी मदद करेंगे। शर्मा का दो बार ब्रेन हेमरेज हो चुका है और वह चलने में असमर्थ हैं तथा घटना के बाद से बिस्तर पर हैं। घटना के समय वह कन्हैया लाल को उसके काम में सहयोग कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: Gujarat में महिला के अंडरगार्मेंट्स हो रहे थे चोरी, पड़ोसी पर शक जताने में हुआ बवाल, 10 घायल

घटना के बाद से वह तनाव और चिंता में थे। उल्लेखनीय है कि एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पिछले साल 28 जून को उदयपुर में दो लोगों द्वारा दर्जी कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आरोपी ने अपराध को मोबाइल पर शूट किया और बाद में हत्या की जिम्मेदारी लेने के लिए एक वीडियो भी बनाया और कहा कि इस्लाम का अपमान करने के लिए उसका सिर कलम कर दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़