एटा के घुंघरू व्यापारी से डिजिटल अरेस्ट करके 23 लाख की ठगी

digital arrest
Creative Commons licenses
अजय कुमार । Nov 29 2024 2:53PM

गिरीश बंसल के अनुसार 26 नवंबर की सुबह उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल आई। दूसरी तरफ से बोलने वाले शख्स ने कहा कि मैं ईडी का अफसर बोल रहा हूं। तुम्हारे खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ है। तुम्हारा पैसा विदेशों तक जाता है।

लखनऊ। एटा के घंटा घुघरू व्यापारी ने कुछ समय पूर्व अयोध्या में राम मंदिर के लिए 51 क्विंटल का घंटा समर्पित करके खूब सुर्खियां बटोरी थीं,अब एक बार घुंघरू व्यापारी अपने साथ हुई ठगी के चलते परेशान और चर्चा में है। घंटा-घुंघरू व्यापारी गिरीश बंसल को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 23 लाख की ठगी की गई। ठग ने ईडी का अधिकारी बताकर व्हाट्सएप कॉल किया और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए लाखों रुपये विदेश भेजने की बात कहकर धमकाया था। जुर्माना भरने और जेल जाने की धमकी दी।

बंसल के अनुसार 26 नवंबर की सुबह उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल आई। दूसरी तरफ से बोलने वाले शख्स ने कहा कि मैं ईडी का अफसर बोल रहा हूं। तुम्हारे खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ है। तुम्हारा पैसा विदेशों तक जाता है। तुमने जो पैसा विदेश में भेजा है, उसके सारे सबूत मिल चुके हैं। अब जेल जाने की तैयारी कर लो।

इसे भी पढ़ें: नोएडा में महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 34 लाख रुपये ठगे

बंसल ने बताया कि सुबह आठ बजे पहली बार फोन पर जेल भेजने की धमकी से वे दहशत में आ गए। अगले दो घंटे में उसने कई बार बात की। इसके बाद खुद को ईडी अधिकारी बताने वाले ने जो कहा, वे करने गए। उन्होंने बताया कि अपनी फर्म सूरज घुंघरू घंटी स्टोर के एक्सिस बैंक के खाते से 18 लाख 78 हजार 588 रुपये ठग द्वारा दिए गए। आईडीएफसी बैंक सेक्टर 18 नोएडा और 4.40 लाख रुपये एचडीएफसी बैंक नागौर के खाते से आरटीजीएस के जरिए भेज दिए। इस तरह से 23 लाख 11 हजार 244 रुपये भेजे गए। पैसा पहुंचने के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़