आबकारी नीति मामले में दुर्गेश पाठक को मिली जमानत, 1 लाख भराया गया बेल बॉन्ड

Durgesh Pathak
ANI
अभिनय आकाश । Sep 11 2024 1:39PM

अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दुर्गेश पाठक के खिलाफ अब समाप्त हो चुकी दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी।

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दुर्गेश पाठक को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी। दुर्गेश पाठक एक समन के जवाब में अदालत में पेश हुए और ₹1 लाख का जमानत बांड भरने के बाद उन्हें जमानत दे दी गई। 12 अगस्त को अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दुर्गेश पाठक के खिलाफ अब समाप्त हो चुकी दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी।

इसे भी पढ़ें: Jan Gan Man: पटाखों पर रोक से कैसे दूर होगा भ्रष्टाचार का प्रदूषण? जानलेवा Delhi Air Pollution को रोकने की बजाय नौटंकी कर रही Kejriwal सरकार

अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। उन्हें और हिरासत में बंद अन्य आरोपियों को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश किया गया। आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के वरिष्ठ सदस्य पाठक को केजरीवाल का काफी करीबी माना जाता है। दिल्ली की एक अदालत ने कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ा दी।

इसे भी पढ़ें: Delhi में लगेगा राष्ट्रपति शासन? राष्ट्रपति ने भाजपा के पत्र का संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय से कार्रवाई करने को कहा

वह राउज एवेन्यू अदालत द्वारा जारी समन पर उपस्थित हुए थे। सीएम केजरीवाल और हिरासत में लिए गए अन्य आरोपियों की पेशी तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई. विनोद चौहान ने शारीरिक रूप से निर्माण किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़