जिला चुनाव अधिकारी व एस.एस.पी ने अंतरराज्यीय नाकों की चैकिंग की

DC --SSP

डिप्टी कमिश्नर व एस.एस.पी ने बताया कि जिले में सुचारु व पारदर्शी तरीके से विधान सभा चुनाव करवाने के लिए जहां पूरे जिले में पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं वहीं फ्लाइंग स्कवॉयड, स्टैटिकल सर्विलेंस टीमों के अलावा चुनाव में प्रयोग होने वाली अवैध शराब को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें भी दिन रात काम कर रही है।

होशियारपुर/गढ़शंकर ।    डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात व एस.एस.पी  ध्रुमन एच. निंबाले ने आज संयुक्त तौर पर जिले के अंतरराज्यीय नाकों की दौरा कर चैकिंग की समीक्षा की। इस दौरान जहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों, अर्ध सैनिक बलों व आबकारी विभाग की टीमों की हौंसल आफजाई की वहीं उन्हें चौकसी से ड्यूटी करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जेजों, महिंदवानी नाकों का दौरा किया।

डिप्टी कमिश्नर व एस.एस.पी ने बताया कि जिले में सुचारु व पारदर्शी तरीके से विधान सभा चुनाव करवाने के लिए जहां पूरे जिले में पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं वहीं फ्लाइंग स्कवॉयड, स्टैटिकल सर्विलेंस टीमों के अलावा चुनाव में प्रयोग होने वाली अवैध शराब को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें भी दिन रात काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सात विधान सभा क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन को यकीनी बनाने के लिए 45 फ्लाइंग स्कवायड टीमें तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि फ्लाइंग स्कवायड शिफ्टों के आधार पर 24 घंटे काम कर रही है ताकि जिले में विधान सभा चुनावों को सुचारु रुप से करवाया जा सके।

डिप्टी कमिश्नर व एस.एस.पी ने बताया कि जिले में जिला पुलिस व पैरा मिलेट्री फोर्स की ओर से संयुक्त रुप से 12 अंतराज्यीय नाके लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि चुनावों के दौरान लगाए गए नाकों से 40 लाख रुपए से ज्यादा की रिकवरी की गई। इसके अलावा अलग-अलग चैकिंग के दौरान 3092 क्विंटल लाहन बरामद कर नष्ट करवाई जा चुकी है। पिछले दिनों 28 व 29 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में हिमाचल पुलिक के साथ और दरिया ब्यास किनारे मंड के इलाके में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम की ओर से गहन छापेमारी की गई। इस दौरान 1,46,640 किलो लाहन बरामद हुई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस दौरान 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि 8 जनवरी से लेकर अब तक आबकारी विभाग की टीमों ने 246 बोतलें देसी, 1557 अंग्रेजी, 86 लीटर अवैध शराब आबकारी विभाग की अलग-अलग टीमों की ओर से पकड़ी गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़