Akola clash पर बोले देवेंद्र फडणवीस, कुछ लोग महाराष्ट्र को अस्थिर करना चाह रहे, राज्य सरकार उन्हें सबक सिखाएगी

Devendra Fadnavis
ANI
अंकित सिंह । May 15 2023 4:13PM

महाराष्ट्र में हिंसा की हालिया घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा कि दंगा प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाल हुई है क्योंकि पुलिस ने सही समय पर हस्तक्षेप किया। उन्होंने कहा कि पुलिस अलर्ट मोड पर है और अन्य जगहों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को वहां तैनात किया गया है।

महाराष्ट्र के अकोला में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सांप्रदायिक झड़प के बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा करने के कुछ जानबूझकर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन ये प्रयास सफल नहीं होंगे और सरकार असामाजिक तत्वों को सबक सिखाएगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कुछ हद तक, यह (राजनीति से प्रेरित) है और कुछ संगठन इसके पीछे हैं। अपने बयान में वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि दोनों जगहों (अकोला और अहमदनगर) में शांति है। उन्होंने कहा कि ये तनाव राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा करने के लिए जानबूझकर किसी के द्वारा पैदा किए जा रहे हैं लेकिन वे सफल नहीं होंगे क्योंकि हम उन्हें नहीं बख्शेंगे। कुछ हद तक यह (राजनीति से प्रेरित) है और कुछ संगठन इसके पीछे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Maharashtra के Akola में धार्मिक पोस्ट को लेकर हालात तनावपूर्ण, 1 मरा, दस घायल, विपक्ष ने साधा शिंदे सरकार पर निशाना

महाराष्ट्र में हिंसा की हालिया घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा कि दंगा प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाल हुई है क्योंकि पुलिस ने सही समय पर हस्तक्षेप किया। उन्होंने कहा कि पुलिस अलर्ट मोड पर है और अन्य जगहों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को वहां तैनात किया गया है। महाराष्ट्र के अकोला शहर में शनिवार को एक धार्मिक नेता के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मियों सहित 10 अन्य घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार, एक समुदाय के एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड की, जिससे कथित तौर पर दूसरे समुदाय की भावनाएं आहत हुईं, जिसके बाद पुराने शहर हरिहरपेठ में झड़पें हुईं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार को 'अवैध' कहने पर शिवसेना UBT नेता संजय राउत के खिलाफ FIR, आईपीसी की धारा 505 (1) (बी) लगी

गृह विभाग का कामकाज भी संभाल रहे फडणवीस से जब ऐसी घटनाओं के पीछे की वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सच है कि कुछ लोग आग में घी डालने की जानबूझकर चेष्टा कर रहे हैं और पर्दे के पीछे से अपना खेल खेल रहे हैं। लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि हम उन्हें बेनकाब करेंगे और कामयाब नहीं होने देंगे। महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया है कि अकोला में दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प संभवत: ‘‘सुनियोजित साजिश’’ के तहत हुई। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘ऐसी आशंका है कि घटना सुनियोजित थी। कुछ मकान और वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महाजन ने हिंसा में मारे गए व्यक्ति के परिवार से भी मुलाकात की और संवेदना प्रकट की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़