ऑक्सीजन कालाबाजारी मामला: दिल्ली पुलिस ने कारोबारी नवनीत कालरा की तलाश में पड़ोसी राज्यों में छापेमारी की
दिल्ली पुलिस ने कारोबारी नवनीत कालरा की तलाश में रविवार को पड़ोसी राज्यों में कई जगह छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कालरा के रेस्तराओं से 500 से अधिक ऑक्सीजन सांद्रक मिलने के बाद उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि संदेह है कि कालरा अपने परिवार के साथ दिल्ली से भाग गया है।
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कारोबारी नवनीत कालरा की तलाश में रविवार को पड़ोसी राज्यों में कई जगह छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कालरा के रेस्तराओं से 500 से अधिक ऑक्सीजन सांद्रक मिलने के बाद उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि संदेह है कि कालरा अपने परिवार के साथ दिल्ली से भाग गया है। इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि टीमें गठित की गई हैं, जो दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में छापेमारी कर रही हैं। दक्षिणी दिल्ली के खान मार्केट इलाके में स्थित दो रेस्तराओं से 105 ऑक्सीजन सांद्रक बरामद किए गए थे।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश को 2 लाख 54 हजार 125 रेमडेसिविर इंजेक्शन की हुई उपलब्धता, जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति निरंतर जारी
इन रेस्तराओं का मालिक कालरा है। पुलिस ने शनिवार को इस मामले की जांच अपराध शाखा को सौंप दी थी। बृहस्पतिवार को दक्षिणी दिल्ली में कालरा के एक और रेस्तरां तथा फार्महाउस से 419 ऑक्सीजन सांद्रक बरामद किए गए थे। छापेमारी के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन ऑक्सीजन सांद्रकों का आयात एक निजी कंपनी ने चीन से किया था। पुलिस के अनुसार छापेमारी के बाद से कालरा फरार है और उसका मोबाइल फोन भी बंद है।
Khan Market case involving seizure of oxygen concentrators from Khan Chacha restaurant in Khan Market has been transferred to Crime Branch: Delhi Police
— ANI (@ANI) May 8, 2021
अन्य न्यूज़