Maharashtra Politics: शिवसेना के 16 नहीं 54 विधायकों पर होगा फैसला, विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर बोले- नियमों के तहत दूंगा निष्पक्ष निर्णय

 Speaker Narvekar
ANI
अभिनय आकाश । May 16 2023 5:09PM

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का स्वागत करता हूं, जिसमें महाराष्ट्र सरकार के 16 विधायकों की अयोग्यता के मामले में अपना फैसला सुनाते हुए विधानसभा अध्यक्ष को विशेष शक्तियां दी गई हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष पर अपना फैसला सुनाया। जिसके अनुसार यह स्पष्ट किया गया कि शिंदे सरकार बनी रहेगी। हालांकि इस बार कोर्ट ने विधायकों की अयोग्यता का फैसला विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा है। लेकिन इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। तो विधायकों की अयोग्यता पर विधानसभा अध्यक्ष कब फैसला लेंगे? ऐसा सवाल किया जा रहा है। जिसे लेकर अब मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने जवाब दिया है।

इसे भी पढ़ें: Akola clash पर बोले देवेंद्र फडणवीस, कुछ लोग महाराष्ट्र को अस्थिर करना चाह रहे, राज्य सरकार उन्हें सबक सिखाएगी

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का स्वागत करता हूं, जिसमें महाराष्ट्र सरकार के 16 विधायकों की अयोग्यता के मामले में अपना फैसला सुनाते हुए विधानसभा अध्यक्ष को विशेष शक्तियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक ​​निर्णय लेने की बात है, मैं यह निर्णय यथाशीघ्र लूंगा। मैं किसी के दबाव में फैसला नहीं लूंगा। मुझे उद्धव ठाकरे समूह से कोई आवेदन नहीं मिला है। 16 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला लेते समय किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Maharashtra के Akola में धार्मिक पोस्ट को लेकर हालात तनावपूर्ण, 1 मरा, दस घायल, विपक्ष ने साधा शिंदे सरकार पर निशाना

विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि मैं विधान भवन के बाहर दिए जा रहे बयानों पर ध्यान नहीं देता। मैं उचित समय नहीं बता सकता कि सुनवाई कब तक पूरी होगी, समय भी प्रत्येक मामले की स्थिति के अनुसार बदलता रहता है। मेरे पास करीब 5 याचिकाएं आई हैं। हम 54 विधायकों को पार्टी बनाकर उनकी बात मनवाएंगे। चुनाव आयोग में शिवसेना पार्टी के गठन की मांग की जाएगी। जुलाई 2022 में कौन सा राजनीतिक दल था, यह देखना होगा कि अधिकृत दल का प्रतिनिधित्व कौन कर रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़